ETV Bharat / sports

IPL 2020: कोलकाता और पंजाब के इन खिलाड़ियों के फैन हुए सचिन, ट्वीट कर की तारीफ - किंग्स इलेवन पंजाब

सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा, ''अपनों का विदा होना दुख देता है, इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब किसी को आखिरी बार अलविदा कहने का भी मौका नहीं मिलता. इस दुख की घड़ी में मनदीप सिंह और नितीश राणा के परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. आप दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.''

sachin praises rana and mandeep
sachin praises rana and mandeep
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह की तारीफ की है.

राणा और मनदीप अपने परिजनों के निधन के बावजूद आईपीएल-13 में अपनी-अपनी टीमों के लिए शनिवार को मैच खेले थे. राणा के ससुर का कैंसर के कारण देहांत हो गया था, फिर भी वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर आए.

Nitish Rana
नितीश राणा

वहीं, मनदीप के पिता का शुक्रवार को हो निधन गया था, लेकिन इस दुख के बावजूद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी.

दोनों खिलाड़ियों के लिए ट्वीट करते हुए सचिन ने कहा, ''अपनों का विदा होना दुख देता है, इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब किसी को आखिरी बार अलविदा कहने का भी मौका नहीं मिलता. इस दुख की घड़ी में मनदीप सिंह और नितीश राणा के परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. आप दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.''

  • Loss of a loved one hurts, but what’s more heartbreaking is when one doesn’t get to say a final goodbye. Praying for @mandeeps12, @NitishRana_27 and their families to heal from this tragedy. Hats off for turning up today. Well played.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को ओपनिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 81 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का भी लगाया. मैच में अर्धशतक पूरा करने के बाद राणा ने अपने ससुर को श्रद्धंजलि दी थी.

राणा ने इस मैच में सुरिंदर नाम की जर्सी पहनी और उस पर 63 नंबर लिखवाया. कोलकाता ने इस मैच में दिल्ली को 59 रनों से हराया.

कोलकाता ने ट्वीट किया था, "नितीश राणा की तरफ से अपने ससुर को श्रृद्धांजलि. उनका कल देहांत हो गया था. सुरिंदर मारवाह की आत्मा को शांति मिले.''

Mandeep Singh
मनदीप सिंह

वहीं मनदीप सिंह के भी पिता का शुक्रवार को हो निधन गया था. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मनदीप को कप्तान के एल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और वो 17 रन बनाने में सफल हुए. मैच में पंजाब ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह की तारीफ की है.

राणा और मनदीप अपने परिजनों के निधन के बावजूद आईपीएल-13 में अपनी-अपनी टीमों के लिए शनिवार को मैच खेले थे. राणा के ससुर का कैंसर के कारण देहांत हो गया था, फिर भी वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर आए.

Nitish Rana
नितीश राणा

वहीं, मनदीप के पिता का शुक्रवार को हो निधन गया था, लेकिन इस दुख के बावजूद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी.

दोनों खिलाड़ियों के लिए ट्वीट करते हुए सचिन ने कहा, ''अपनों का विदा होना दुख देता है, इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब किसी को आखिरी बार अलविदा कहने का भी मौका नहीं मिलता. इस दुख की घड़ी में मनदीप सिंह और नितीश राणा के परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. आप दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.''

  • Loss of a loved one hurts, but what’s more heartbreaking is when one doesn’t get to say a final goodbye. Praying for @mandeeps12, @NitishRana_27 and their families to heal from this tragedy. Hats off for turning up today. Well played.

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को ओपनिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 81 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का भी लगाया. मैच में अर्धशतक पूरा करने के बाद राणा ने अपने ससुर को श्रद्धंजलि दी थी.

राणा ने इस मैच में सुरिंदर नाम की जर्सी पहनी और उस पर 63 नंबर लिखवाया. कोलकाता ने इस मैच में दिल्ली को 59 रनों से हराया.

कोलकाता ने ट्वीट किया था, "नितीश राणा की तरफ से अपने ससुर को श्रृद्धांजलि. उनका कल देहांत हो गया था. सुरिंदर मारवाह की आत्मा को शांति मिले.''

Mandeep Singh
मनदीप सिंह

वहीं मनदीप सिंह के भी पिता का शुक्रवार को हो निधन गया था. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मनदीप को कप्तान के एल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और वो 17 रन बनाने में सफल हुए. मैच में पंजाब ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.