ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर और मेंटॉर बने शेन वॉर्न - शेन वार्न

वार्न ने कहा, "राजस्थान के साथ वापस आना हमेशा अच्छा रहा है. ये मेरी टीम है, मेरा परिवार है. फ्रेंचाइजी के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना अच्छा रहेगा.''

shane warne
shane warne
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न को अपना ब्रांड एम्बेसडर और मेंटॉर नियुक्त किया है. टीम फ्रेंचाइजी ने रविवार को स्वयं एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

शेन वॉर्न का राजस्थान के साथ जुड़ना टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित दो सकता है. वॉर्न टीम में अपने ही हमवतन एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ मिलकर काम करेंगे. मैक्डोनाल्ड राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच है.

टीम में दोहरी भूमिका मिलने के बाद वॉर्न ने कहा, "राजस्थान के साथ वापस आना हमेशा अच्छा रहा है. यह मेरी टीम है, मेरा परिवार है. फ्रेंचाइजी के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना अच्छा रहेगा. हमने अपने वैश्विक स्तर पर एक अच्छी टीम बनने पर काम किया है. इस सीजन मैं टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर शानदार कोचिंग स्टाफ जिसमें एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और जुबीन बरुचा शामिल हैं, के साथ जुड़कर खुश हूं. उम्मीद है कि हमारा सीजन सफल रहे और हम आने वाले महीनों में अच्छी सफलता अर्जित कर सकें."

shane warne
शेन वार्न

आप सभी को याद दिला दे कि राजस्थान ने जब 2008 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था, उस समय वॉर्न ही टीम के कप्तान थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 55 मैच खेले और 57 विकेट हासिल करने में सफल रहें.

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किेंग्स के खिलाफ शारजाह में खेलेगी. पिछले आईपीएल के दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इस बार टीम जरूर प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाने के लिए बेताब रहेगी.

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न को अपना ब्रांड एम्बेसडर और मेंटॉर नियुक्त किया है. टीम फ्रेंचाइजी ने रविवार को स्वयं एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

शेन वॉर्न का राजस्थान के साथ जुड़ना टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित दो सकता है. वॉर्न टीम में अपने ही हमवतन एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ मिलकर काम करेंगे. मैक्डोनाल्ड राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच है.

टीम में दोहरी भूमिका मिलने के बाद वॉर्न ने कहा, "राजस्थान के साथ वापस आना हमेशा अच्छा रहा है. यह मेरी टीम है, मेरा परिवार है. फ्रेंचाइजी के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना अच्छा रहेगा. हमने अपने वैश्विक स्तर पर एक अच्छी टीम बनने पर काम किया है. इस सीजन मैं टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर शानदार कोचिंग स्टाफ जिसमें एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और जुबीन बरुचा शामिल हैं, के साथ जुड़कर खुश हूं. उम्मीद है कि हमारा सीजन सफल रहे और हम आने वाले महीनों में अच्छी सफलता अर्जित कर सकें."

shane warne
शेन वार्न

आप सभी को याद दिला दे कि राजस्थान ने जब 2008 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था, उस समय वॉर्न ही टीम के कप्तान थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 55 मैच खेले और 57 विकेट हासिल करने में सफल रहें.

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किेंग्स के खिलाफ शारजाह में खेलेगी. पिछले आईपीएल के दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इस बार टीम जरूर प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाने के लिए बेताब रहेगी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.