हैदराबाद: रविवार को आईपीएल-13 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी में खेला गया था, जिसे दिल्ली की टीम ने 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया. इस शानदार जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने मौजूदा सत्र के फाइनल में भी जगह बना ली है.
![IPL 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9481305_cap.jpg)
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की जीत में सबसे अहम भूमिका ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने निभाई. स्टोइनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद स्टोइनिस ने अपने बयान में कहा, ''बीबीएल के पिछले कुछ सत्रों में मैंने ओपनिंग बल्लेबाजी की है, इसलिए मेरे लिए आईपीएल में भी ओपनिंग का मौका मिलना अच्छा था. मुझे पता नहीं था कि किस तरह से शुरूआत करनी है, शुरू में गेंद स्विंग भी कर रही थी, लेकिन हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले. मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा. हम (मुख्य कोच) रिकी (पोंटिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं.''
-
#DelhiCapitals' Marcus Stoinis wins the Man of the Match award for his brilliant all-round display in #Dream11IPL #Qualifier2 clash against #SRH pic.twitter.com/exdv1vTBlT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#DelhiCapitals' Marcus Stoinis wins the Man of the Match award for his brilliant all-round display in #Dream11IPL #Qualifier2 clash against #SRH pic.twitter.com/exdv1vTBlT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020#DelhiCapitals' Marcus Stoinis wins the Man of the Match award for his brilliant all-round display in #Dream11IPL #Qualifier2 clash against #SRH pic.twitter.com/exdv1vTBlT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
IPL 2020: SRH को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली
उन्होंने आगे कहा, ''आज मैं अपनी गेंदबाजी से भी खुश हूं. मैं जिस रणनीति के साथ गेंदबाजी करना चाहता था, उसमें सफल रहा. मैंने यॉर्कर गेंद और धीमी गेंद की योजना बनाई थी, जिसमे मुझे सफलता भी मिली.''
![Delhi Capitals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9481305_marxus.jpg)
बताते चलें कि फाइनल में दिल्ली का सामना चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. इस मैच को लेकर स्टोइनिस ने कहा, ''मैं काफी आईपीएल खेल चूका हूं, लेकिन इस टूर्नामेंट में मेरा ये पहला फाइनल होगा. मुंबई इंडियंस एक बहुत अच्छी टीम है. लगातार उन्होंने अपने मैच जीते हैं, लेकिन एक जीत हमारे लिए अपना दिन होने की बात है. अगर हम उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे, तो हम मैच को जीत सकते हैं.''