नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस की जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट पर निर्भरता मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल गए मैच में साफ जाहिर हो गई थी. दोनों ने अभी तक आईपील-13 में मिलकर 43 विकेट लिए हैं.
मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, इसलिए उसने हैदराबाद के खिलाफ बुमराह और बोल्ट को आराम दिया. उनकी गैरमौजूदगी में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया था.
मुंबई को गुरुवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. मैच से पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, "आपको इसके लिए हैदराबाद को श्रेय देना होगा. हमें टूर्नामेंट के लंबे प्रारूप को याद रखना होता है. यह काफी व्यस्त कार्यक्रम होता है, खासकर बोल्ट और बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के लिए. यह लगातार मैच खेलने की बात नहीं है, बल्कि शारजाह और दुबई के बीच सफर करने की भी बात है. हैदराबाद के खिलाफ मौका था कि हम उन्हें आराम दें.''
औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप रबाडा के पास बरकरार
उन्होंने कहा, "आईपीएल में मैच काफी जल्दी होते हैं. हम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, ऐसे में हमारे कुछ खिलाड़ियों को आराम देना बोनस है.''
बताते चलें कि, मौजूदा टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने 13 मैचों में 23 और ट्रेंट बोल्ट ने इतने ही मुकाबलों में 20 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में दूसरे और बोल्ट पांचवें स्थान पर आते हैं.