दुबई: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी.
-
#TFW when you make it to two successive @IPL finals 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @KieronPollard55 pic.twitter.com/dGgXHKMBBG
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TFW when you make it to two successive @IPL finals 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @KieronPollard55 pic.twitter.com/dGgXHKMBBG
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 5, 2020#TFW when you make it to two successive @IPL finals 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @KieronPollard55 pic.twitter.com/dGgXHKMBBG
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 5, 2020
दिल्ली को हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. वह अब क्वालीफायर-2 में खेलेगी और अगर वहां जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल खेलेगी.
इस मैच में दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोइनिस ने 65 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 46 गेंदें लीं. स्टोइनिस की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए. आखिरी में उतरे अक्षर ने 33 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा तीन छक्के लगाए.
इससे पहले, मुंबई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया.
सूर्यकुमार ने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 51 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 25 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली.
शुरुआत में सम्भलकर खेल रहे किशन ने 30 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे.
इन दोनों के कारण मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में 78 रन जोड़े. दोनों के बीच 23 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी हुई.
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मात्र 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले.