ETV Bharat / sports

Women's T20 Challenge : लगातार मैच खेलना मुश्किल था: मिताली राज - ट्रेलब्लेजर्स

मिताली राज ने कहा, ''जहां तक दोपहर में खेलने की बात है तो निश्चित रूप से हमें कल के मैच से उबरने के लिये 12 घंटे का भी समय नहीं मिला.''

Mithali Raj
Mithali Raj
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:50 AM IST

शारजाह : वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरूवार को स्वीकार किया कि उमस भरे हालात में महिला टी-20 चैलेंज में 12 से भी कम घंटे के अंदर लगातार मैच खेलना मुश्किल था क्योंकि खिलाड़ियों को इससे उबरने का समय नहीं मिला.

Womens T20 Challenge 2020
महिला टी-20 चैलेंज

मिताली ने ट्रेलब्लेजर्स से मिली नौ विकेट की हार के बाद कहा, ''जहां तक दोपहर में खेलने की बात है तो निश्चित रूप से हमें कल के मैच से उबरने के लिये 12 घंटे का भी समय नहीं मिला.''

उन्होंने कहा, ''इसलिए हां, लड़कियों के लिए खुद को तैयार करना और बीती रात खेलने के बाद दोपहर में वापस खेलना मुश्किल रहा.''

IPL 2020: DC को 57 रनों से हराकर, छठी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची मुंबई

अन्य दो टीमों को अपने मैचों के बीच आराम करने का दिन मिला है लेकिन वेलोसिटी को 24 से भी कम घंटे में लगातार दो मैच खेलने के अलावा दुबई और शारजाह के बीच यात्रा भी करनी पड़ी.

इसके परिणामस्वरूप वेलोसिटी की टीम 15.1 ओवर में 47 रन पर सिमट गयी और ट्रेलब्लेजर्स ने यह लक्ष्य 7.5 ओवर में हासिल कर लिया.

Womens T20 Challenge 2020
महिला टी-20 चैलेंज

आईसीसी की शीर्ष रैंकिंग की टी-20 गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के बारे में मिताली ने कहा, ''इसलिए वह नंबर एक गेंदबाज है क्योंकि वह रणनीति के साथ उतरी और उसने तब तेजी से लेंथ एंव लाइन के साथ सांमजस्य बिठा लिया जब शेफाली ने उसकी गेंद को छक्के के लिये भेजा. इसलिए उसे पॉवरप्ले में विकेट मिले.''

शारजाह : वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरूवार को स्वीकार किया कि उमस भरे हालात में महिला टी-20 चैलेंज में 12 से भी कम घंटे के अंदर लगातार मैच खेलना मुश्किल था क्योंकि खिलाड़ियों को इससे उबरने का समय नहीं मिला.

Womens T20 Challenge 2020
महिला टी-20 चैलेंज

मिताली ने ट्रेलब्लेजर्स से मिली नौ विकेट की हार के बाद कहा, ''जहां तक दोपहर में खेलने की बात है तो निश्चित रूप से हमें कल के मैच से उबरने के लिये 12 घंटे का भी समय नहीं मिला.''

उन्होंने कहा, ''इसलिए हां, लड़कियों के लिए खुद को तैयार करना और बीती रात खेलने के बाद दोपहर में वापस खेलना मुश्किल रहा.''

IPL 2020: DC को 57 रनों से हराकर, छठी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची मुंबई

अन्य दो टीमों को अपने मैचों के बीच आराम करने का दिन मिला है लेकिन वेलोसिटी को 24 से भी कम घंटे में लगातार दो मैच खेलने के अलावा दुबई और शारजाह के बीच यात्रा भी करनी पड़ी.

इसके परिणामस्वरूप वेलोसिटी की टीम 15.1 ओवर में 47 रन पर सिमट गयी और ट्रेलब्लेजर्स ने यह लक्ष्य 7.5 ओवर में हासिल कर लिया.

Womens T20 Challenge 2020
महिला टी-20 चैलेंज

आईसीसी की शीर्ष रैंकिंग की टी-20 गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के बारे में मिताली ने कहा, ''इसलिए वह नंबर एक गेंदबाज है क्योंकि वह रणनीति के साथ उतरी और उसने तब तेजी से लेंथ एंव लाइन के साथ सांमजस्य बिठा लिया जब शेफाली ने उसकी गेंद को छक्के के लिये भेजा. इसलिए उसे पॉवरप्ले में विकेट मिले.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.