हैदराबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की निगाहें इस बार पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने पर लगी हुई हैं. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम को लसिथ मलिंगा के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है. दरअसल, टीम के चैंपियन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था. मलिंगा का बाहर होना वाकई में मुंबई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.
लसिथ मलिंगा एक महान गेंदबाज है और मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल जीताने में उनका एक बड़ा हाथ भी रहा. टीम फ्रेंचाइजी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा उनके बारे में बात करते नजर आए. रोहित ने कहा कि टीम को उनकी कमी निश्चित रूप से खलेगी.
रोहित शर्मा ने कहा, ''उनकी जगह भरना आसान नहीं है और मुंबई के लिए उन्होंने हमेशा मैच विनर की भूमिका निभाई है. जब भी हम कभी परेशानी में होते थे वो हमें इससे बाहर निकालते थे. उनके अनुभव को हम मिस करेंगे और मुंबई के लिए उन्होंने जो किया वो अविश्वसनीय है.''
रोहित ने कहा, ''नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन व धवन कुलकर्णी कुछ ऐसे नाम हैं जो उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, लेकिन उनकी जगह भरना मुश्किल होगा.''
इस बात में कोई शक नही है कि मुंबई और रोहित को मलिंगा की कमी खलने वाली है. लसिथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने 122 मैचों में 170 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन के बाहर का रास्ता दिखाया है.
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.