ETV Bharat / sports

पंजाब के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद छलका राहुल और गेल का दर्द, साथी खिलाड़ियों से कही ये बात - क्रिस गेल

राहुल ने कहा, "हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे.''

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:29 AM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया.

पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल और कप्तान केएल राहुल खिलाड़ियों से बात करते नजर आए.

गेल ने कहा, "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते. यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है. यह क्रिकेट का व्यवहार है. क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है.''

Kings XI Punjab
किंग्स इलेवन पंजाब

Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हराया, इनके बीच खेला जाएगा फाइनल

उन्होंने अंत में टीम का समर्थन करने वाले हर एक इंसान का शुक्रिया भी अदा किया.

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली उस पर उन्हें गर्व है.

उन्होंने कहा, "हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे. यह मुश्किल साल रहा है. ऐसे ही खेल चलता है, ऐसे ही आईपीएल होता है. हम अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे.''

KL Rahul
केएल राहुल

बताते चलें कि, राहुल ने आईपीएल-13 में खूब रन बनाए. उन्होंने 14 पारियों में 55.83 की औसत और 129.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 670 रन बनाए. मौजूदा समय में ऑरेंज कैप भी राहुल के पास ही है.

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया.

पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल और कप्तान केएल राहुल खिलाड़ियों से बात करते नजर आए.

गेल ने कहा, "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते. यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है. यह क्रिकेट का व्यवहार है. क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है.''

Kings XI Punjab
किंग्स इलेवन पंजाब

Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हराया, इनके बीच खेला जाएगा फाइनल

उन्होंने अंत में टीम का समर्थन करने वाले हर एक इंसान का शुक्रिया भी अदा किया.

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली उस पर उन्हें गर्व है.

उन्होंने कहा, "हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे. यह मुश्किल साल रहा है. ऐसे ही खेल चलता है, ऐसे ही आईपीएल होता है. हम अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे.''

KL Rahul
केएल राहुल

बताते चलें कि, राहुल ने आईपीएल-13 में खूब रन बनाए. उन्होंने 14 पारियों में 55.83 की औसत और 129.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 670 रन बनाए. मौजूदा समय में ऑरेंज कैप भी राहुल के पास ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.