हैदराबाद: इस समय पूरी दुनिया की निगाहें 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र पर टिकी हुई है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबुधाबी के मैदान पर खेला जाएगा.
इस बार आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के चलते भारत की बजाए यूएई में हो रहा है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि यूएई में स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है. आईपीएल 13 के शुरू होने से पहले कई सारे क्रिकेट पंड़ित यूएई के मैदानों को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की बात कि जाए तो उनका ऐसा कहना है कि ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेंगा कि पिचें किसके लिए मददगार होगी.
दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "अभी तक यहां की स्थिति सभी के लिए एक जैसी रही हैं. मैं नहीं कह सकता कि ये बल्लेबाजों की मददगार होंगी या गेंदबाजों की. एक बार जब हम खेलना शुरू करेंगे तो हमें स्थिति स्पष्ट होगी कि ये बल्लेबाज के पक्ष में हैं या गेंदबाजों के."
टीम की तैयारियों पर बात करते हुए अनुभवी लेग स्पिनर ने कहा, "हर कोई अपने रोल पर ध्यान दे रहा है और समझता है कि मैचों के दौरान उन्हें क्या करना है." अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. मिश्रा ने 147 आईपीएल मैचों में 24.20 की औसत के साथ 157 खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मुंबई इंडियंस के दिग्गज लसिथ मलिंगा के बाद वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
टीम का पिछला सीजन अच्छा रहा था और अमित को उम्मीद है कि इस सीजन में भी टीम अच्छा करेगी. पिछले सत्र में टीम ने छह साल के सूखे को खत्म करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ का टिकेट हासिल किया था. इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली को खिताबी जीत के दावेदारों में गिना जा रहा है.
अमित मिश्रा ने अंत में कहा, "हम सकारात्मक हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट जीत का दावा करना मुश्किल है, क्योंकि सभी टीमें काफी कड़ी हैं. हमारी टीम में भी काफी मैच विनर हैं." दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई में 20 सितंबर को खेलेगी.