कोलंबो: खेल मंत्रालय की भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (LPL) में मैच फिक्सिंग के कथित प्रयास की जांच शुरू कर दी है.
इकाई के प्रमुख जगत फोंसेका ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने के बाद एक प्रमुख राष्ट्रीय बल्लेबाज ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- 'विश्व कप के लिए इस खिलाड़ी को तैयार किया जाए'
फोंसेका ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने हमें बताया कि कीमती रत्नों से जुड़े एक अमीर व्यवसायी के बेटे और उसके एक दोस्त ने खिलाड़ी से ऐसा करने के लिए संपर्क किया था. हमने अपनी बात पूरी कर ली है और अटॉर्नी जनरल को कागजात भेज दिए हैं."
टी 20 लीग का दूसरा सत्र दिसंबर में हुआ था और टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया था. इसमें कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था.