हैदराबाद: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच आज तीन टी-20 मैचों का अंतिम मुकाबला एंटीगुआ के मैदान पर खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. बता दें कि, ये सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, इससे पहले जो दो टी-20 मैच खेले गए थे उनमें दोनों ही टीमों ने एक-एक में जीत का स्वाद चखा था.
तीसरे मैच का आगाज श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ, लेकिन टीम अपने 20 ओवरों के खेल में चार विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना सकी. टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल ने 46 गेंदों पर सबसे अधिक नाबाद 54 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके भी जमाए.
वेस्टइंडीज की ओर से फैबियन एलन, केविन सिनक्लेयर, जेसन होल्डर और ओबेद मैकॉय एक-एक विकेट हासिल करने में सफल रहे.
-
The moment the #MenInMaroon clinched the CG Insurance T20I Series!🏆#WIvSL pic.twitter.com/g95ZuPnTBp
— Windies Cricket (@windiescricket) March 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The moment the #MenInMaroon clinched the CG Insurance T20I Series!🏆#WIvSL pic.twitter.com/g95ZuPnTBp
— Windies Cricket (@windiescricket) March 8, 2021The moment the #MenInMaroon clinched the CG Insurance T20I Series!🏆#WIvSL pic.twitter.com/g95ZuPnTBp
— Windies Cricket (@windiescricket) March 8, 2021
पोलार्ड एंड कंपनी के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य था और टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला एक ओवर शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया. टीम की जीत सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 18 गेंदों पर (26), और एविन लुईस ने भी 18 गेंदों पर (21) रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले से भी 18 गेंदों पर (23) रन देखने को मिले.
मगर टीम को जीत तक पहुंचाने का काम ऑलराउंडर फैबियन एलन ने किया. उन्होंने केवल छह गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 21 रन बनाए.
क्या पंत के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ रिद्धिमान साहा का करियर?
फैबियन एलन के हरफनमौला खेल के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर 2-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम की.