ग्रास आइलेट (सेंट लूसिया): क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 38 गेंदों पर 67 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने यहां खेले गए तीसरे टी- 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली.
साल 1995 के बाद कैरेबियाई टीम ने पहली बार किसी भी फारमेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है.
लो स्कोरिंग मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मैथ्यू वेड के 23, एरॉन फिंच के 30 और मोएजिज हेनरिक्स के 33 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 141 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन
जवाब में वेस्टइंडीज ने गेल के 67 रनों के अलावा निकोलस पूरन के नाबाद 32 रनों की बदौलत 14.5 ओवरों में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.