हैदराबाद: आज से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गाले के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां श्रीलंका ने जीता टॉस जीतकर, इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
बताते चलें कि, पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अंगूठे में लगी चोट के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर खिलाड़ी दिनेश चंडीमल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
वहीं इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर डैनियल लॉरेंस को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले लॉरेंस 697वें खिलाड़ी बने हैं.
-
It's happening 👀
— England Cricket (@englandcricket) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Cap number 697, @DanLawrence288 😍 pic.twitter.com/MGJDxwupm6
">It's happening 👀
— England Cricket (@englandcricket) January 14, 2021
Cap number 697, @DanLawrence288 😍 pic.twitter.com/MGJDxwupm6It's happening 👀
— England Cricket (@englandcricket) January 14, 2021
Cap number 697, @DanLawrence288 😍 pic.twitter.com/MGJDxwupm6
ISL-7 : फातोर्दा में गोवा और जमशेदपुर के बीच होगी कड़ी टक्कर
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलेंसिया, अशिता फर्नांडो
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, डोमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, डोमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड.