ढाका: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
शाकिब को विंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बाईं जांघ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी चोट की निगरानी रखी जा रही थी लेकिन चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
बीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "शाकिब इस सप्ताह टीम के जैव सुरक्षा से बाहर आएंगे और फिट होने के लिए ढाका में बोर्ड के मेडिकल दल से अपनी चोट का इलाज कराएंगे.''
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल पूरे करने पर भावुक हुए रवींद्र जडेजा, ट्वीट कर कहा...
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 11 फरवरी से शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले टेस्ट में विंडीज ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.