कराची: पाकिस्तान ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज से पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग ली.
2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद ये पहला घरेलू टेस्ट है, जिसमें पाकिस्तान एक विदेशी टीम के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट मैच खेलेगी.
ये भी पढ़े: PAK टूर पर गए SA खिलाड़ियों को लेकर डु प्लेसिस ने कहा, 'हम बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं'
इस दौरान पाकिस्तान का घरेलू स्थल संयुक्त अरब अमीरात था.
26 जनवरी को कराची में शुरू होने वाले दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान दो टेस्ट और तीन ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
ये भी पढ़े: PAK vs SA: पदार्पण के बाद पहली बार अपने घर पर अंपायरिंग करेंगे अलीम डार
दक्षिण अफ्रीकी टीम के दौरे पर आने के बाद पाकिस्तान टीम के कोच मुहम्मद यूसुफ ने कहा, "लंबे समय के बाद, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है. हमारे भविष्य के क्रिकेट सितारे स्थानीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों का अनुभव करेंगे, उन्हें बढ़ावा मिलेगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, ये पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का एक बड़ा कदम है. मैं दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देता हूं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया. हम दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत करते हैं."