कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी. पहला टेस्ट मंगलवार से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
अब्दुल्लाह शफीक, कामरान गुलाम और सलमान अली को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये सम्भावित टीम में शामिल थे.
दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में 4-8 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसके सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.
अंतिम बार दोनों टीमें पाकिस्तान में 2007 में खेली थीं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता था.
Thailand Open : मारिन, विक्टर ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब
टीम : आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान.