ETV Bharat / sports

श्रीलंका के पास अभी भी द. अफ्रीका को हराने का मौका : करुणारत्ने

दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "हमारे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं है, लेकिन हमारे पास अभी भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा किया है और अब वे यहां भी कर सकते हैं."

Dimuth Karunaratne
Dimuth Karunaratne
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:29 PM IST

जोहान्सबर्ग: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को कहा कि टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी खल रही है, लेकिन उसके पास अभी दूसरे टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराने का मौका है. करुणारत्ने ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं है, लेकिन हमारे पास अभी भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा किया है और अब वे यहां भी कर सकते हैं."

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मेरा मानना है कि हम यह कर सकते हैं और हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. मैंने कभी ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं किया है, जहां एक ही मैच में आप तीन गेंदबाजों को खो देते हैं."

श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को अभी फिटनेस टेस्ट पास करना है.

तीन महिने के बाद सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से लिया था IPL-13 से नाम वापस

कप्तान ने कहा, "जब हमने शुरू की थी तो हमारे पास एक संतुलित तेज गेंदबाजी आक्रमण थी, जिसे मैं विभिन्न तरीके से इस्तेमाल कर सकता था. लेकिन पहली पारी में हमने इसे खो दिया."

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच रविवार, 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मेजबान अफ्रीकी टीम ने करुणारत्ने एंड कंपनी को एक पारी और 45 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

जोहान्सबर्ग: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को कहा कि टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी खल रही है, लेकिन उसके पास अभी दूसरे टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराने का मौका है. करुणारत्ने ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं है, लेकिन हमारे पास अभी भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा किया है और अब वे यहां भी कर सकते हैं."

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मेरा मानना है कि हम यह कर सकते हैं और हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. मैंने कभी ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं किया है, जहां एक ही मैच में आप तीन गेंदबाजों को खो देते हैं."

श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को अभी फिटनेस टेस्ट पास करना है.

तीन महिने के बाद सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से लिया था IPL-13 से नाम वापस

कप्तान ने कहा, "जब हमने शुरू की थी तो हमारे पास एक संतुलित तेज गेंदबाजी आक्रमण थी, जिसे मैं विभिन्न तरीके से इस्तेमाल कर सकता था. लेकिन पहली पारी में हमने इसे खो दिया."

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच रविवार, 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मेजबान अफ्रीकी टीम ने करुणारत्ने एंड कंपनी को एक पारी और 45 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.