ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट: इस मामले में झूलन की नकल करना चाहती हैं कंगारू टीम की आलराउंडर - Women One Day Internationals

आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की एक तेज गेंदबाज आलराउंडर भारत की एक खिलाड़ी से प्रभावित हैं. यह दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हैं.

Nicola Carey  Jhulan Goswami  Sports News  महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया  आलराउंडर निकोला कैरी  झूलन गोस्वामी  यॉर्कर  महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच  खेल समाचार  Yorkers  Women One Day Internationals  Sports News
झूलन गोस्वामी और निकोला कैरी
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:12 PM IST

गोल्ड कोस्ट: आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज आलराउंडर निकोला कैरी भारत की झूलन गोस्वामी से प्रभावित हैं. गेंदबाज कैरी, दरअसल दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हैं.

कैरी ने चुनिंदा भारतीय संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा, वह काफी प्रभावशाली हैं, तीनों महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उसने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की. भारत के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Point Table: कौन टीम किस स्थान पर, बस एक क्लिक में...

उन्होंने कहा, और फिर डेथ ओवर में उसने यॉर्कर फेंके. मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, क्योंकि पारी के अंत में उसने काफी प्रभावी गेंदबाजी की. उसका कैरियर शानदार रहा है. वह अब भी पहले ही तरह शानदार गेंदबाजी कर रही है. यह काफी प्रभावशाली है और मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, यह मेरा लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: धोनी के धुरंधर और कोहली के 'सबसे बड़े दुश्मन' ने लिया संन्यास का फैसला

अपने कैरियर के 15वें साल में खेल रही झूलन ने 11 महिला टेस्ट, 192 एक दिवसीय और 68 टी-20 मैचों में क्रमश: 41, 240 और 56 विकेट चटकाए हैं. आस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 18 टी-20 खेलने वाली कैरी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को खतरनाक करार दिया.

उन्होंने कहा, वे (भारतीय खिलाड़ी) बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मिताली राज अनुभवी हैं, उसने ढेरों रन बनाए हैं. काफी प्रतिबद्ध बल्लेबाजी क्रम, इसलिए वे कई तरीके से खतरनाक हैं. इसलिए हमने उनके लिए योजनाएं बनाई हैं.

यह भी पढ़ें: गेंदबाजों के छोटे स्पैल ने जीत में अहम भूमिका निभाई : धोनी

कैरी ने कहा, और जैसा कि आपने कहा कि गुलाबी गेंद का मैच (दिन-रात्रि टेस्ट) होने वाला है, जो थोड़ा अलग होगा. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात्रि टेस्ट 3O सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा.

गोल्ड कोस्ट: आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज आलराउंडर निकोला कैरी भारत की झूलन गोस्वामी से प्रभावित हैं. गेंदबाज कैरी, दरअसल दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हैं.

कैरी ने चुनिंदा भारतीय संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा, वह काफी प्रभावशाली हैं, तीनों महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उसने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की. भारत के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Point Table: कौन टीम किस स्थान पर, बस एक क्लिक में...

उन्होंने कहा, और फिर डेथ ओवर में उसने यॉर्कर फेंके. मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, क्योंकि पारी के अंत में उसने काफी प्रभावी गेंदबाजी की. उसका कैरियर शानदार रहा है. वह अब भी पहले ही तरह शानदार गेंदबाजी कर रही है. यह काफी प्रभावशाली है और मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, यह मेरा लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: धोनी के धुरंधर और कोहली के 'सबसे बड़े दुश्मन' ने लिया संन्यास का फैसला

अपने कैरियर के 15वें साल में खेल रही झूलन ने 11 महिला टेस्ट, 192 एक दिवसीय और 68 टी-20 मैचों में क्रमश: 41, 240 और 56 विकेट चटकाए हैं. आस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 18 टी-20 खेलने वाली कैरी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को खतरनाक करार दिया.

उन्होंने कहा, वे (भारतीय खिलाड़ी) बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मिताली राज अनुभवी हैं, उसने ढेरों रन बनाए हैं. काफी प्रतिबद्ध बल्लेबाजी क्रम, इसलिए वे कई तरीके से खतरनाक हैं. इसलिए हमने उनके लिए योजनाएं बनाई हैं.

यह भी पढ़ें: गेंदबाजों के छोटे स्पैल ने जीत में अहम भूमिका निभाई : धोनी

कैरी ने कहा, और जैसा कि आपने कहा कि गुलाबी गेंद का मैच (दिन-रात्रि टेस्ट) होने वाला है, जो थोड़ा अलग होगा. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात्रि टेस्ट 3O सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.