ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका में नए लॉकडाउन नियम का असर श्रीलंका सीरीज पर नहीं - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

नियमों के मुताबिक वह देश दक्षिण अफ्रीका में आकर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकता है, जहां वायरस का प्रकोप कम हो और सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

South Africa
South Africa
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:17 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने लेवल एक से लेवल तीन पर जाने का फैसला किया है और लॉकडाउन के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि इसका असर श्रीलंका के साथ जारी टेस्ट सीरीज पर नहीं पड़ेगा.

नियमों के मुताबिक वह देश दक्षिण अफ्रीका में आकर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकता है, जहां वायरस का प्रकोप कम हो और सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

मेलबर्न में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ कोरोना के कहर के बीच भारतीय क्रिकेट ने किया साल का शानदार समापन

एक स्पोर्टस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में नियम 36 (17) का जिक्र किया है जिसके मुताबिक, "मैच वाले वेन्यू पर सिर्फ पत्रकार, रेडियो, टेलीविजन क्रू, सुरक्षा अधिकारी, आपातकालीन स्वास्थ सेवा, वेन्यू द्वारा रखे गए कर्मचारी को मैदान पर आने की मंजूरी होगी. इसके अलावा खिलाड़ी मैच अधिकारी, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल क्रू को मैच के दिन मैदान पर रहने की अनुमति होगी.''

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सीएसए ने इस बात की पुष्टि की है कि नए नियमों का सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही है. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था, जिसे मेजबान अफ्रीकी टीम ने 45 रनों से जीतकर अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा.

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने लेवल एक से लेवल तीन पर जाने का फैसला किया है और लॉकडाउन के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि इसका असर श्रीलंका के साथ जारी टेस्ट सीरीज पर नहीं पड़ेगा.

नियमों के मुताबिक वह देश दक्षिण अफ्रीका में आकर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकता है, जहां वायरस का प्रकोप कम हो और सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

मेलबर्न में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ कोरोना के कहर के बीच भारतीय क्रिकेट ने किया साल का शानदार समापन

एक स्पोर्टस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में नियम 36 (17) का जिक्र किया है जिसके मुताबिक, "मैच वाले वेन्यू पर सिर्फ पत्रकार, रेडियो, टेलीविजन क्रू, सुरक्षा अधिकारी, आपातकालीन स्वास्थ सेवा, वेन्यू द्वारा रखे गए कर्मचारी को मैदान पर आने की मंजूरी होगी. इसके अलावा खिलाड़ी मैच अधिकारी, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल क्रू को मैच के दिन मैदान पर रहने की अनुमति होगी.''

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सीएसए ने इस बात की पुष्टि की है कि नए नियमों का सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही है. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था, जिसे मेजबान अफ्रीकी टीम ने 45 रनों से जीतकर अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.