हैदराबाद: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की आन बान और शान राशिद खान के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है. दरअसल, राशिद ने एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ अबू धाबी में जारी तीसरे वनडे के दौरान अपने 1,000 रन पूरे किए. आयरलैंड के खिलाफ राशिद ने मात्र 40 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 48 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के भी जमाए.
एकदिवसीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने के साथ ही राशिद खान के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, वो एशिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने वनडे में सबसे कम मैचों में 1,000 रन और 100 विकेट का डबल बनाया हो.
22 वर्षीय राशिद ने अपने 74वें एकदिवसीय मैच में ये उपलब्धि अपने नाम की. राशिद खान से पहले बतौर एशियाई खिलाड़ी सबसे तेज वनडे में 1 हजार रन और 100 विकेट का डबल बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक (69) और भारत के इरफान पठान (72) के नाम पर दर्ज है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंग्लैंड
बताते चलें कि, राशिद खान पुरूष वनडे क्रिकेट में सबसे तेज ये डबल बनाने वाले छठे खिलाड़ी भी बने.
वनडे में सबसे तेज 1,000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी-
- अब्दुल रज्जाक, पाकिस्तान (69)
- इरफान पठान, भारत (72)
- राशिद खान, अफगानिस्तान (74)
-- BY Akhil Gupta