ETV Bharat / sports

दूसरे टी20I में भारत की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी है. पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया की नजर आज दूसरे मैच को जीतकर 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करने पर होगी.

india women vs australia women
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 7:10 PM IST

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरा टी20I मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच में 9 विकेट से मिली शानदार जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. पिछले मैच की स्टार रहीं तेज गेंदबाज तितास साधु से फैंस को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओस के कारण पहले मैच में बचाव करना कठिन था. आज रात गेंद से अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होगा. यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें, हम बस अच्छा खेलना चाहते है. प्लेइंग-11 में 1 बदलाव है. ब्राउन के स्थान पर किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह विकेट पिछले वाले से बेहतर है. पहले बल्लेबाजी करने से अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका मिलेगा. आखिरी मैच में शैफाली और स्मृति ने अच्छा खेला. उन्होंने हमें यह बताया कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है और हम किन क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं, यह अभी भी मेरे दिमाग में है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

पैरी खेल रहीं अपना 300वां मैच
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी आज अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं हैं. इस मुकाम को हासिल करने वाली वो पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. 33 वर्षीय एलिसा, मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स और सुजी बेट्स के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 मैच खेलने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरा टी20I मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच में 9 विकेट से मिली शानदार जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. पिछले मैच की स्टार रहीं तेज गेंदबाज तितास साधु से फैंस को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओस के कारण पहले मैच में बचाव करना कठिन था. आज रात गेंद से अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होगा. यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें, हम बस अच्छा खेलना चाहते है. प्लेइंग-11 में 1 बदलाव है. ब्राउन के स्थान पर किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह विकेट पिछले वाले से बेहतर है. पहले बल्लेबाजी करने से अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका मिलेगा. आखिरी मैच में शैफाली और स्मृति ने अच्छा खेला. उन्होंने हमें यह बताया कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है और हम किन क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं, यह अभी भी मेरे दिमाग में है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

पैरी खेल रहीं अपना 300वां मैच
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी आज अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं हैं. इस मुकाम को हासिल करने वाली वो पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. 33 वर्षीय एलिसा, मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स और सुजी बेट्स के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 मैच खेलने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.