ETV Bharat / sports

काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की: शुभमन गिल - IND vs NZ

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि जैमीसन ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की, खासकर पहले स्पेल में अच्छी लय में दिखे. उन्होंने मुझे और मयंक (अग्रवाल) को बहुत सही लेंथ पर गेंदबाजी की."

India's Shubman Gill on Kylie jamieson
India's Shubman Gill on Kylie jamieson
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 11:33 AM IST

कानपुर: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी लय से गेंदबाजी की. बता दें कि लंच के बाद गिल को जैमीसन ने आउट किया था. जैमीसन टीम के बेहतर गेंदबाज रहे, जिन्होंने 15.2 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 258/4 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- टिम पेन ने क्रिकेट से लिए अनिश्चितकालीन ब्रेक, एशेज से भी हुए बाहर

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि जैमीसन ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की, खासकर पहले स्पेल में अच्छी लय में दिखे. उन्होंने मुझे और मयंक (अग्रवाल) को बहुत सही लेंथ पर गेंदबाजी की."

गिल जैमीसन का दूसरा शिकार बने थे, जब गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेलते हुए बोल्ड हो गए. इसके बाद गिल ने बताया, मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों को पढ़ लेना चाहिए. कभी-कभी यह जानना मुश्किल हो जाता है कि गेंद कब रिवर्स स्विंग करेगी. खासकर लंच में जब बल्लेबाजी करने के लिए आया तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद रिवर्स स्विंग होगी.

कानपुर: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी लय से गेंदबाजी की. बता दें कि लंच के बाद गिल को जैमीसन ने आउट किया था. जैमीसन टीम के बेहतर गेंदबाज रहे, जिन्होंने 15.2 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 258/4 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- टिम पेन ने क्रिकेट से लिए अनिश्चितकालीन ब्रेक, एशेज से भी हुए बाहर

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि जैमीसन ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की, खासकर पहले स्पेल में अच्छी लय में दिखे. उन्होंने मुझे और मयंक (अग्रवाल) को बहुत सही लेंथ पर गेंदबाजी की."

गिल जैमीसन का दूसरा शिकार बने थे, जब गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेलते हुए बोल्ड हो गए. इसके बाद गिल ने बताया, मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों को पढ़ लेना चाहिए. कभी-कभी यह जानना मुश्किल हो जाता है कि गेंद कब रिवर्स स्विंग करेगी. खासकर लंच में जब बल्लेबाजी करने के लिए आया तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद रिवर्स स्विंग होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.