दुबई: भारतीय महिला टीम शनिवार को जारी सालाना अपडेट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिलाओं की वनडे और टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है. भारत ने वनडे रैंकिंग में एक अंक हासिल किया और उसके अब कुल 104 अंक हो गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडल विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टी20 में चार अंक का फायदा हुआ और उसके अब कुल 266 अंक हैं.
सालाना अपडेट के बाद 2018-19 के परिणामों को हटा दिया गया है जबकि 2019-20 और 2020-21 के परिणामों का महत्व 50 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह से 2021-22 के मैचों को आकलन करते समय शत प्रतिशत महत्व दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड अंतर के साथ वनडे में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि टी20 टीम रैंकिंग में भी उसने अपनी बढ़त बढाई है.
-
The annual update to the @MRFWorldwide ICC Women’s Team Rankings is here 📈 📉
— ICC (@ICC) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Find out all the changes 👇https://t.co/gBaRhRWMrS
">The annual update to the @MRFWorldwide ICC Women’s Team Rankings is here 📈 📉
— ICC (@ICC) October 1, 2022
Find out all the changes 👇https://t.co/gBaRhRWMrSThe annual update to the @MRFWorldwide ICC Women’s Team Rankings is here 📈 📉
— ICC (@ICC) October 1, 2022
Find out all the changes 👇https://t.co/gBaRhRWMrS
राष्ट्रमंडल खेल और विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 48 से 51 रेटिंग अंक कर दी है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम की सबसे बड़ी बढ़त है. टी20 रैंकिंग में उसने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 14 से 18 रेटिंग अंक कर दी है.
यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव
वनडे रैकिंग में टीमों की स्थिति में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक के फायदे के साथ अपने कुल रेटिंग अंकों की संख्या 170 पर पहुंचा दी है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) का नंबर आता है. टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग अंक हैं. उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नंबर आता है.
पीटीआई-भाषा