ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम ने पहले टी20I में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, तितास साधु रहीं मैच की हीरो - harmanpreet kaur

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20I में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने खेल के हर एक विभाग में ऑस्ट्रेलिया से अच्छा प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

titas sadhu
तितास साधु
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:46 PM IST

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20I में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने मैच में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और खेल के हर के विभाग में वह कंगारू टीम से इक्कीस साबित हुई. भारत की इस जीत की हीरो 19 वर्षीय तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं, जिन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी.

भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 141 के लक्ष्य को भारत ने 17.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की स्टार सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने 93 गेंद में 137 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. मंधाना ने 52 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. शेफाली भी 44 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद लौटी. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. विनिंग रन जेमिमा के बल्ले से निकले, जो 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.

तितास साधु रहीं जीत की हीरो
भारत की इस जीत की हीरो बाएं हाथ की युवा तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए भी चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 19.2 ओवर में 141 पर ऑलआउट
मैच में टॉस जीतकर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 19.2 में 141 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. एलिसे पैरी ने भी 37 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से तितास साधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. श्रेयंका पाटिल और दिप्ती शर्मा को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20I में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने मैच में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और खेल के हर के विभाग में वह कंगारू टीम से इक्कीस साबित हुई. भारत की इस जीत की हीरो 19 वर्षीय तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं, जिन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी.

भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 141 के लक्ष्य को भारत ने 17.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की स्टार सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने 93 गेंद में 137 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. मंधाना ने 52 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. शेफाली भी 44 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद लौटी. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. विनिंग रन जेमिमा के बल्ले से निकले, जो 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.

तितास साधु रहीं जीत की हीरो
भारत की इस जीत की हीरो बाएं हाथ की युवा तेज गेंदबाज तितास साधु रहीं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए भी चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 19.2 ओवर में 141 पर ऑलआउट
मैच में टॉस जीतकर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 19.2 में 141 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. एलिसे पैरी ने भी 37 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से तितास साधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. श्रेयंका पाटिल और दिप्ती शर्मा को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.