ETV Bharat / sports

IND Vs IRE T20 Series : अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड जाएगी भारतीय टीम, वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम - india vs ireland t20 series

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद भारत अगस्त महीने में आयरलैंड का दौरा करेगा. वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा. इससे पहले आयरलैंड मई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगा.

india vs ireland t20 series
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्लीः आयरलैंड अगस्त में तीन टी20I मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा. साथ ही 50 ओवर के विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मई में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सुपर लीग के अंतर्गत एक वनडे सीरीज भी खेलेगा. यदि वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड 3-0 से जीत जाता है तो यह उनके लिए सुपर लीग में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त हो सकता है. इसके बाद आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे में क्वालीफायर खेले बिना अक्तूबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

क्रिकेट आयरलैंड ने कहा है कि उस वक्त डबलिन या बेलफास्ट की तुलना में चेम्सफॉर्ड में बेहतर मौसम की संभावना है. आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ 9 मई, 12 और 14 मई को वहीं तीन वनडे मैच खेलेगा. क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा कि हमें क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच खेलने और जीतने की जरूरत है. इसी कारण से हम यह वनडे सीरीज खेलेंगे, जो एकदिवसीय वनडे सुपर लीग का हिस्सा हैं. कुल मिलाकर हमारे पास वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने का अच्छा मौका रहेगा.

एसेक्स के मुख्य कार्यकारी जॉन स्टीफेंसन ने कहा कि हम पुरुषों की वनडे मैचों की इस सीरीज के लिए आयरलैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं. क्लाउड काउंटी ग्राउंड का अंतर्राष्ट्रीय पक्षों के मंचन का एक लंबा इतिहास रहा है और हमें दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज में मेजबान स्थल के रूप में चुने जाने पर गर्व है. हम चेम्सफोर्ड में समर्थकों का स्वागत करने और हमारे स्थानीय लोगों के साथ शामिल होने के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.
(इनपुट : आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS First One Day : टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली के नाम दर्ज होंगे ये रिकॉर्ड

नई दिल्लीः आयरलैंड अगस्त में तीन टी20I मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा. साथ ही 50 ओवर के विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मई में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सुपर लीग के अंतर्गत एक वनडे सीरीज भी खेलेगा. यदि वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड 3-0 से जीत जाता है तो यह उनके लिए सुपर लीग में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त हो सकता है. इसके बाद आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे में क्वालीफायर खेले बिना अक्तूबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

क्रिकेट आयरलैंड ने कहा है कि उस वक्त डबलिन या बेलफास्ट की तुलना में चेम्सफॉर्ड में बेहतर मौसम की संभावना है. आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ 9 मई, 12 और 14 मई को वहीं तीन वनडे मैच खेलेगा. क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा कि हमें क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच खेलने और जीतने की जरूरत है. इसी कारण से हम यह वनडे सीरीज खेलेंगे, जो एकदिवसीय वनडे सुपर लीग का हिस्सा हैं. कुल मिलाकर हमारे पास वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने का अच्छा मौका रहेगा.

एसेक्स के मुख्य कार्यकारी जॉन स्टीफेंसन ने कहा कि हम पुरुषों की वनडे मैचों की इस सीरीज के लिए आयरलैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं. क्लाउड काउंटी ग्राउंड का अंतर्राष्ट्रीय पक्षों के मंचन का एक लंबा इतिहास रहा है और हमें दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज में मेजबान स्थल के रूप में चुने जाने पर गर्व है. हम चेम्सफोर्ड में समर्थकों का स्वागत करने और हमारे स्थानीय लोगों के साथ शामिल होने के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.
(इनपुट : आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS First One Day : टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली के नाम दर्ज होंगे ये रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.