नई दिल्लीः ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया चंद घटों की बादशाहत के बाद फिर नंबर दो पर पहुंच गई है. 15 फरवरी की दोपहर को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर था. लेकिन शाम होते-होते भारत फिर नंबर दो पहुंच गया और ऑस्ट्रेलिया ने नंबर की पोजीशन पर कब्जा किया. इसका कारण ऑस्ट्रेलिया या भारत का मैच परफॉर्मेंस नहीं था. इसका असली कारण आईसीसी की वेबसाइट की तकनीकी खराबी था. पिछले महीने भी ऐसा ही हुआ था जब तकनीकी खामी के कारण भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज पहना दिया गया था. लेकिन कुछ समय बाद खामी दूर होने पर भारत दूसरे नंबर पर थी.
फिलहाल आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 प्वाइंट के साथ नंबर 2 पर बनी है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है. लेकिन बुधवार की दोपहर को रैंकिंग टेबल में 115 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ भारत पहले स्थान पर था. जबकि 111 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नबंर पर था. साफ है कि आईसीसी की वेबसाइट की तकनीकी खराबी ने ऑस्ट्रेलिया-भारत टीम को एक-दूसरे के स्थान पर पहुंचा दिया. हालांकि, शाम होते होते आईसीसी ने वेबसाइट की तकनीकी खामी को दूर कर टेस्ट रैंकिंग के संशय को दूर किया.
वहीं, आईसीसी वनडे मैचों की रैंकिंग की बात की जाए तो इंडियन टीम 44 मैच के साथ 5010 प्वाइंट व 114 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 मैचों में 3572 प्वाइंट व 112 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ दूसरे पोजीशन पर है. न्यूजीलैंड की टीम 111 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ तीसरे व इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग के साथ ही चौथे स्थान पर है. जबकि, आईसीसी T20 रैंकिंग में भारत 267 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं, इंग्लैंड 266 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ेंः Team India No. 1 : ICC रैंकिंग में तीनों फॉरमेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को भी पछाड़ा