धर्मशाला: भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी. बोर्ड ने यह भी कहा कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शनिवार और रविवार को शेष दो टी-20 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया, बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पहले टी-20 मैच से पहले अपनी दाहिनी कलाई के जोड़ में दर्द की शिकायत की थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. उनका एमआरआई स्कैन एक विशेषज्ञ परामर्श के बाद किया गया था. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शेष दो टी-20 के लिए मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया है.
-
NEWS - Ruturaj Gaikwad ruled out of T20I series.
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/wHy55tYKfx @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/9WM1Iox0ag
">NEWS - Ruturaj Gaikwad ruled out of T20I series.
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
More details here - https://t.co/wHy55tYKfx @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/9WM1Iox0agNEWS - Ruturaj Gaikwad ruled out of T20I series.
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
More details here - https://t.co/wHy55tYKfx @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/9WM1Iox0ag
इससे पहले बृहस्पतिवार को, लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 की शुरुआत से ठीक पहले, बीसीसीआई ने एक अपडेट दिया था, जिसमें कहा गया था कि गायकवाड़ दाहिनी कलाई में चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा, रुतुराज गायकवाड़ ने चोट की शिकायत की, जिससे वे बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. वह पहले टी-20 के चयन के लिए अनुपलब्ध थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: मिताली ने लगाई मुहर, वनडे विश्व कप में हरमनप्रीत कौर होंगी उपकप्तान
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. यादव और चाहर कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 में चोटिल हो गए थे. भारत वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और आज (शनिवार) धर्मशाला में दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अवेश खान और मयंक अग्रवाल.