ETV Bharat / sports

Ravichandran Ashwin Birthday : आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं अश्विन, जानिए उनके कुछ बड़े कारनामे - ravichandran ashwin

आज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन का जन्मदिन है. 37 साल के इस ऑफ स्पिनर ने कई मौको पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जानिए अश्निन के बारे में...

ravichandran ashwin 37th birthday
रविचंद्रन अश्विन 7वां जन्मदिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन का आज जन्मदिन है. भारतीय स्पिनर अश्विन आज 37 वर्ष के हो गए है. अश्विन न सिर्फ बोलिंग करते है बल्कि बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. अश्विन ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर भारत को मैच जिताएं हैं. अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी. और फिर मीडियम पेस गेंदबाजी की. बहुत कम लोग जानते हैं कि रविचंद्रन अश्निन ने स्नातक इंजीनियरिंग में किया है. फिर उसके बाद वह विश्व क्रिकेट में छा गए.

पदार्पण मैच में 9 विकेट
रविचंद्र अश्विन ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट चटकाए थे. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे. अपने पहले ही टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. अश्विन ने एक ही मैच में शतक के साथ 5 विकेट भी लिए हैं, ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं. अश्विन ने टेस्ट में 34 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है.

  • 7️⃣1️⃣2️⃣ wickets in 2️⃣7️⃣2️⃣ international matches!

    Wishing the spin maestro, Ravichandran Ashwin, a very happy birthday! 💙#ACC pic.twitter.com/NNrzRcJdsv

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चैंपियन ट्रॉफी 2013 जीताने में दिलाई महत्वपूर्ण योगदान
2013 में भारत ने चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. इस लो स्कोरिंग मैच में भारत को 129 रन को बचाना था. अश्विन ने अंतिम ओवर में 9 रन बचाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई थी. और भारत ने इंग्लैंड को 124 रन पर रोक दिया था. बता दें कि अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 94 टेस्ट में 489 विकेट, 113 वनडे में 151 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट झटके हैं.

  • - 489 wickets & 3185 runs in Tests.
    - Leading wicket taker for India in WTC history.
    - 151 wickets in ODIs.
    - 71 wickets in T20I.
    - 171 wickets in IPL.
    - World Cup winner.
    - IPL winner.
    - CLT20 winner.

    Happy Birthday to one of the greatest ever, Ravichandran Ashwin. pic.twitter.com/hKnCQ72p2B

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड
अश्विन सबसे तेज 66 मैचों में 350 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. अश्विन का एक पारी में 20 रन का सबसे कम औसत है. अश्निन ने क्रिकेट के तीनो प्रारुपों में सबसे ज्यादा 141 एलबीडबल्यू विकेट लिए है.अश्विन ने सबसे ज्यादा 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन के नाम टेस्ट मैच में सबसे कम 8 रन देकर 4 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 195 आईपीएल मैच खेलें है. और 85 पारियों में 714 रन बनाए हैं. अश्निन ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 50 रन बनाएं हैं

  • Ravichandran Ashwin is the fastest Indian to take 50 wickets, 100 wickets, 150 wickets, 200 wickets, 250 wickets, 300 wickets, 350 wickets, 400 wickets & 450 wickets in Tests.

    - Happy birthday wishes GOAT. pic.twitter.com/wYAKvKQhAq

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ें : Asia Cup Final में उतरते ही रोहित शर्मा के साथ जुड़ जाएगी बड़ी उपलब्धि, बल्ला चला तो बनेंगे कई कीर्तिमान

नई दिल्ली : भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन का आज जन्मदिन है. भारतीय स्पिनर अश्विन आज 37 वर्ष के हो गए है. अश्विन न सिर्फ बोलिंग करते है बल्कि बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. अश्विन ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर भारत को मैच जिताएं हैं. अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी. और फिर मीडियम पेस गेंदबाजी की. बहुत कम लोग जानते हैं कि रविचंद्रन अश्निन ने स्नातक इंजीनियरिंग में किया है. फिर उसके बाद वह विश्व क्रिकेट में छा गए.

पदार्पण मैच में 9 विकेट
रविचंद्र अश्विन ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट चटकाए थे. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे. अपने पहले ही टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. अश्विन ने एक ही मैच में शतक के साथ 5 विकेट भी लिए हैं, ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं. अश्विन ने टेस्ट में 34 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है.

  • 7️⃣1️⃣2️⃣ wickets in 2️⃣7️⃣2️⃣ international matches!

    Wishing the spin maestro, Ravichandran Ashwin, a very happy birthday! 💙#ACC pic.twitter.com/NNrzRcJdsv

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चैंपियन ट्रॉफी 2013 जीताने में दिलाई महत्वपूर्ण योगदान
2013 में भारत ने चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. इस लो स्कोरिंग मैच में भारत को 129 रन को बचाना था. अश्विन ने अंतिम ओवर में 9 रन बचाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई थी. और भारत ने इंग्लैंड को 124 रन पर रोक दिया था. बता दें कि अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 94 टेस्ट में 489 विकेट, 113 वनडे में 151 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट झटके हैं.

  • - 489 wickets & 3185 runs in Tests.
    - Leading wicket taker for India in WTC history.
    - 151 wickets in ODIs.
    - 71 wickets in T20I.
    - 171 wickets in IPL.
    - World Cup winner.
    - IPL winner.
    - CLT20 winner.

    Happy Birthday to one of the greatest ever, Ravichandran Ashwin. pic.twitter.com/hKnCQ72p2B

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड
अश्विन सबसे तेज 66 मैचों में 350 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. अश्विन का एक पारी में 20 रन का सबसे कम औसत है. अश्निन ने क्रिकेट के तीनो प्रारुपों में सबसे ज्यादा 141 एलबीडबल्यू विकेट लिए है.अश्विन ने सबसे ज्यादा 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन के नाम टेस्ट मैच में सबसे कम 8 रन देकर 4 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 195 आईपीएल मैच खेलें है. और 85 पारियों में 714 रन बनाए हैं. अश्निन ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 50 रन बनाएं हैं

  • Ravichandran Ashwin is the fastest Indian to take 50 wickets, 100 wickets, 150 wickets, 200 wickets, 250 wickets, 300 wickets, 350 wickets, 400 wickets & 450 wickets in Tests.

    - Happy birthday wishes GOAT. pic.twitter.com/wYAKvKQhAq

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ें : Asia Cup Final में उतरते ही रोहित शर्मा के साथ जुड़ जाएगी बड़ी उपलब्धि, बल्ला चला तो बनेंगे कई कीर्तिमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.