नई दिल्ली : इंडिया टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. जडेजा लंबे समय से चोटिल थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों की स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. वहीं, जडेजा ने अपने सोशल मीडिया से एक फोटो शेयर कर टीम इंडिया के भविष्य को लेकर बात की है. IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले यंग स्टार तिलक वर्मा की बात की जा रही है. जडेजा ने तिलक वर्मा परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर बताया है.
रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर तिलक वर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है. उस तस्वीर को जडेजा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'भारत के फ्यूचर के साथ चिल करते हुए.' तिलक वर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से किया था. अब तिलक IPL में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. लेफ्ट हैंड के बैट्समैन तिलक वर्मा ने अपने पहले ही सीजन में शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था. वहीं, रवींद्र जडेजा भी उनकी बल्लेबाजी के फैन बन गए हैं. जडेजा ने तिलक की बैटिंग से प्रभावित होकर उन्हें इंडिया टीम का फ्यूचर तक कह दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
IPL 2022 में तिलक की परफॉमेंस
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन 20 साल के तिलक वर्मा ने मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. तिलक 2022 में मुंबई की ओर से खेलते हुए कुल 14 मैचों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन स्कोर किए थे. इसके साथ ही तिलक ने इसमें में दो फिफ्टी भी जड़ी थी और उनका टोटल हाई स्कोर 61 रनों का रहा है. तिलक ने अपने घरेलू करियर में कुल 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में उन्होंने 40.90 की औसत से कुल 409 रन बनाए हैं. इसमें तिलक ने एक शतक और दो फिफ्टी जड़ी हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 121 रनों का रहा है.
पढ़ें- Wrestling Controversy : बबीता फोगाट कुश्ती संघ पर लगे आरोपों की जांच कर रही समिति में शामिल