ETV Bharat / sports

IND Vs AUS Test Series: भारतीय टीम को झटका, जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर, जानें कारण

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बुमराह के सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है. बुमराह 2022 सितंबर माह से मैदान से दूर हैं.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:39 PM IST

नई दिल्लीः टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. चोट के कारण मैदान से दूर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इससे पहले बुमराह के इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने के संकेत मिल रहे थे. लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. यही कारण है कि उन्होंने बुमराह को टेस्ट सीरीज से बाहर रखा है. हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह की वापसी हो सकती है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट का थिंक टैंक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. इस कारण जसप्रीत बुमराह को चोट से उबरने के लिए और समय दिया जाएगा. इससे पहले 3 फरवरी को टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू की. इस खबर के बाद उनके आखिरी 2 मैचों में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन अब साफ हो गया है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 के सितंबर माह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से कमर दर्द की शिकायत की थी. इस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे. इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे पर और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही वो चोटिल होकर एक बार फिर बाहर हो गए. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : केएस भरत धोनी की तरह चौकन्ने, बड़ी फुर्ती से बिखेरते हैं गिल्लियां

नई दिल्लीः टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. चोट के कारण मैदान से दूर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इससे पहले बुमराह के इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने के संकेत मिल रहे थे. लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. यही कारण है कि उन्होंने बुमराह को टेस्ट सीरीज से बाहर रखा है. हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह की वापसी हो सकती है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट का थिंक टैंक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. इस कारण जसप्रीत बुमराह को चोट से उबरने के लिए और समय दिया जाएगा. इससे पहले 3 फरवरी को टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू की. इस खबर के बाद उनके आखिरी 2 मैचों में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन अब साफ हो गया है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 के सितंबर माह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से कमर दर्द की शिकायत की थी. इस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे. इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे पर और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही वो चोटिल होकर एक बार फिर बाहर हो गए. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : केएस भरत धोनी की तरह चौकन्ने, बड़ी फुर्ती से बिखेरते हैं गिल्लियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.