ETV Bharat / sports

रोहित, कोहली सहित भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया निराश, फैंस को थी बहुत उम्मीदें

भारत बनाम अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के टॉप ऑर्डर समेत सभी बल्लेबाजो ने निराश किया है. अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. फैंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीद लगाई थी. पढ़ें पूरी खबर....

टेस्ट मैच
टेस्ट मैच
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 6:07 PM IST

सेंचुरियन : भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैचों और तीन वनडे सीरीज के बाद टेस्ट मैच का आज पहला दिन है. भारतीय समयानुसार 1.45 पर टॉस जीतकर अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसको दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन वह फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

फैंस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप के बाद लंबी पारी खेलते देखना चाहते थे. क्योंकि फैंस ने विश्व कप में हार के बाद रोहित शर्मा को रोते देखा था. और फाइनल मैच के बाद रोहित यह अपना पहला मैच खेल रहे हैं. फैंस को उनका विकेट गिरने पर काफी निराशा हाथ लगी. रोहित शर्मा कगिसो रबाड़ी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 5 रन के निजि स्कोर पर नांद्रे बर्गर को कैच दे बैठे.

वहीं यशस्वी जायसवाल टी20 में शानदार फॉर्म में है और फैंस उनसे टेस्ट में लंबी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जायसवाल नांद्रे बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. जायसवाल 37 गेंदों में 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद फैंस को भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी. कोहली भी विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. विराट कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन लंच ब्रेक के बाद वह 64 गेंदों में 38 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए.

भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल 12 गेंदों में 2 रन बनाकर अय्यर 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रविचंद्रन अश्विन भी रबाड़ा की गेंद पर 11 गेंदों में 8 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे.

यह भी पढ़ें : लंच ब्रेक के बाद भारत ने खोए दो और विकेट, भारत का स्कोर (107/5)

सेंचुरियन : भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैचों और तीन वनडे सीरीज के बाद टेस्ट मैच का आज पहला दिन है. भारतीय समयानुसार 1.45 पर टॉस जीतकर अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसको दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन वह फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

फैंस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप के बाद लंबी पारी खेलते देखना चाहते थे. क्योंकि फैंस ने विश्व कप में हार के बाद रोहित शर्मा को रोते देखा था. और फाइनल मैच के बाद रोहित यह अपना पहला मैच खेल रहे हैं. फैंस को उनका विकेट गिरने पर काफी निराशा हाथ लगी. रोहित शर्मा कगिसो रबाड़ी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 5 रन के निजि स्कोर पर नांद्रे बर्गर को कैच दे बैठे.

वहीं यशस्वी जायसवाल टी20 में शानदार फॉर्म में है और फैंस उनसे टेस्ट में लंबी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जायसवाल नांद्रे बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. जायसवाल 37 गेंदों में 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद फैंस को भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी. कोहली भी विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. विराट कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन लंच ब्रेक के बाद वह 64 गेंदों में 38 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए.

भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल 12 गेंदों में 2 रन बनाकर अय्यर 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रविचंद्रन अश्विन भी रबाड़ा की गेंद पर 11 गेंदों में 8 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे.

यह भी पढ़ें : लंच ब्रेक के बाद भारत ने खोए दो और विकेट, भारत का स्कोर (107/5)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.