सेंचुरियन : भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैचों और तीन वनडे सीरीज के बाद टेस्ट मैच का आज पहला दिन है. भारतीय समयानुसार 1.45 पर टॉस जीतकर अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसको दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन वह फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
-
Shreyas Iyer dismissed for 31 in 50 balls. pic.twitter.com/vZVns6GG4P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shreyas Iyer dismissed for 31 in 50 balls. pic.twitter.com/vZVns6GG4P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023Shreyas Iyer dismissed for 31 in 50 balls. pic.twitter.com/vZVns6GG4P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
फैंस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप के बाद लंबी पारी खेलते देखना चाहते थे. क्योंकि फैंस ने विश्व कप में हार के बाद रोहित शर्मा को रोते देखा था. और फाइनल मैच के बाद रोहित यह अपना पहला मैच खेल रहे हैं. फैंस को उनका विकेट गिरने पर काफी निराशा हाथ लगी. रोहित शर्मा कगिसो रबाड़ी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 5 रन के निजि स्कोर पर नांद्रे बर्गर को कैच दे बैठे.
-
1ST Test. WICKET! 34.6: Ravichandran Ashwin 8(11) ct Wiaan Mulder (Sub) b Kagiso Rabada, India 121/6 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1ST Test. WICKET! 34.6: Ravichandran Ashwin 8(11) ct Wiaan Mulder (Sub) b Kagiso Rabada, India 121/6 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 20231ST Test. WICKET! 34.6: Ravichandran Ashwin 8(11) ct Wiaan Mulder (Sub) b Kagiso Rabada, India 121/6 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
वहीं यशस्वी जायसवाल टी20 में शानदार फॉर्म में है और फैंस उनसे टेस्ट में लंबी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जायसवाल नांद्रे बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. जायसवाल 37 गेंदों में 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद फैंस को भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी. कोहली भी विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. विराट कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन लंच ब्रेक के बाद वह 64 गेंदों में 38 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए.
भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल 12 गेंदों में 2 रन बनाकर अय्यर 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रविचंद्रन अश्विन भी रबाड़ा की गेंद पर 11 गेंदों में 8 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे.