नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. बता दें कि भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को हराया था. अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होते ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
-
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/NlMgb1kVMT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/NlMgb1kVMT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/NlMgb1kVMT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
घर में लगातार पांचवी बार जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ ही घर में खेलते हुए लगातार पांचवीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में साल 2004 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 2-1 से हराया था. उसके बाद से भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए घर में खेली गई सभी 5 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने साल 2008, 2010, 2013, 2017 और अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है.
-
Moment to savour 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZr
">Moment to savour 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZrMoment to savour 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZr
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीती
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2023 अपने नाम कर टीम इंडिया ने एक ओर रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. फिर साल 2018 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज में हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. और अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर भारत ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी.