नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और फ्लोरिडा (अमेरिका) में 3 अगस्त से खेली जाने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक की अपनी योजना पर काम करने शुरू कर दिया है. टी-20 में बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर 1 चल रहे सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी सौंपी गयी है. साथ ही टीम से रोहित, कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज बाहर रखे गए हैं, तो वहीं नए व युवा चेहरों पर भरोसा जताया गया है.
कौन होगा शुभमन गिल का पार्टनर
टीम में शामिल नए चेहरों में बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है, जबकि फिनिशर रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पायी है. भारतीय टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो-दो एक्सपर्ट विकेटकीपर रखे गए हैं. वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के रूप में दो स्पेशलिस्ट ओपनर्स मौजूद हैं. वहीं ईशान किशन विकेट कीपिंग के साथ-साथ पारी शुरू करने की क्षमता रखते हैं. इस तरह से ओपनिंग जोड़े के रूप में शुभमन गिल का साथ देने के लिए ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल में होड़ होगी. दोनों में से किसी एक को ही मैच में मौका मिलने की संभावना है.
ईशान व संजू सैमसन में कौन पाएगा मौका
वहीं मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के साथ-साथ उपकप्तानी का बोझ उठाएंगे. उनके सहयोग के लिए चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे. इसके साथ ही अगर मध्यक्रम में मौका मिला तो संजू सैमसन को भी आजमाया जाएगा, जो हार्दिक की पहले या बाद में बैटिंग के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. इसके साथ तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है. वह फिनिशर के रूप में छठें नंबर पर आएंगे. फिर अक्षर पटेल का भी एकादश में सातवें नंबर पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि टीम में वह हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.
इसके बाद गेंदबाजों की लाइन अप होगी, जिसमें युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई सरीखे चार-चार वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स व अर्शदीप का साथ देने के लिए उमरान मलिक, मुकेश कुमार व आवेश खान अपना जोर लगाएंगे. जिसमें से एक स्पिन व 3 तेज गेंदबाज खेलेंगे.
हार्दिक पांड्या को एक बार फिर से कप्तानी देकर चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम की कमान उन्हीं के पास होगी और प्रदर्शन के हिसाब से हो सकता है उपकप्तानी बदलती रहे. लेकिन रोहित, कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों से भरी टीम में जिस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी व इस मौके का लाभ उठाने की भरपूर कोशिश
आपको बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई को डोमिनिका में पहले टेस्ट मैच से शुरू होगा. उसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. जिसमें एक मैच वेस्ट इंडीज व अंतिम दो मैच फ्लोरिडा, यूएसए में खेले जाएंगे. इसके बाद टी-20 मैचों की श्रृंखला शुरू होगी.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम के चुने गए खिलाड़ी :
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.