ETV Bharat / sports

India vs West Indies 3rd ODI : तीसरे मैच में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप, रोहित देंगे जवाब - एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरे मैच के साथ-साथ टी-20 सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाकर सीरीज जिताने की जिम्मेदारी दोनों कप्तानों पर है. जानिए रोहित शर्मा और शाई होप के आंकड़े क्या बोल रहे हैं..... India vs West Indies 3rd ODI Indian captain Rohit Sharma vs West Indies captain Shai Hope

India captain Rohit Sharma vs West Indies captain Shai Hope
भारत के कप्तान रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 1:11 PM IST

त्रिनिदाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया पहले दो मैचों में जरूरत से अधिक प्रयोग का खामियाजा भुगत चुकी है और दोनों मैचों में ईशान किशन को छोड़कर सारे बल्लेबाज फेल रहे हैं. इसी के कारण बारबडोस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कई सालों बाद भारत पर जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है.

वहीं, तीसरा मैच मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के तरौबा में होने जा रहा है. एकदिवसीय श्रृंखला के इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फेल रहे. दूसरे मैच में शामिल अक्षर पटेल भी गेंद व बल्ले से कोई करामात नहीं दिखा पाए.

India captain Rohit Sharma vs West Indies captain Shai Hope
भारत के कप्तान रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने तीसरे वनडे को जीतने के लिए जोर लगाने की बात दोहराई है. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है. कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे अधिक बार 50 रनों से अधिक की पारी भारत के ही खिलाफ खेली है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ 50+ का स्कोर बनाकर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ चुके हैं. शाई होप ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 49.15 की औसत से 983 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं वह भारत के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए वनडे सीरीज़ का फैसला होगा. अभी दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. इस मैच में दोनों टीमों की नजर दोनों कप्तानों के प्रदर्शन पर होगी, जो अपनी टीम को सीरीज दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

India captain Rohit Sharma relax mood
भारत के कप्तान रोहित शर्मा रिलैक्स मूड में

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 मैचों की 35 पारियों में 57.60 की औसत से 1613 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक व 12 अर्धशतक शामिल है. उनका एक और शानदार प्रदर्शन भारत को सीरीज की जीत दिला सकता है.

शाई होप का रिकॉर्ड
विंडीज कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ खेलते हुए 50+ का स्कोर बना चुके हैं. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 7 और श्रीलंका के खिलाफ 6 बार बनाया है. भारत के खिलाफ शाई होप का ये आंकड़ा वाकई चिंता बढ़ाने वाला है. इसके अलावा शाई होप अब तक भारत के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 49.15 की औसत से 983 रन स्कोर कर चुके हैं. विंडीज कप्तान भारत के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पिछले दोनों मैचों में भी वह टीम के सर्वाधिक स्कोरर में शामिल रहे. ऐसे में सीरीज डिसाइडर मैच में कप्तानी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें..

त्रिनिदाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया पहले दो मैचों में जरूरत से अधिक प्रयोग का खामियाजा भुगत चुकी है और दोनों मैचों में ईशान किशन को छोड़कर सारे बल्लेबाज फेल रहे हैं. इसी के कारण बारबडोस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कई सालों बाद भारत पर जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है.

वहीं, तीसरा मैच मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के तरौबा में होने जा रहा है. एकदिवसीय श्रृंखला के इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फेल रहे. दूसरे मैच में शामिल अक्षर पटेल भी गेंद व बल्ले से कोई करामात नहीं दिखा पाए.

India captain Rohit Sharma vs West Indies captain Shai Hope
भारत के कप्तान रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने तीसरे वनडे को जीतने के लिए जोर लगाने की बात दोहराई है. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है. कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे अधिक बार 50 रनों से अधिक की पारी भारत के ही खिलाफ खेली है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ 50+ का स्कोर बनाकर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ चुके हैं. शाई होप ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 49.15 की औसत से 983 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं वह भारत के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे 1 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए वनडे सीरीज़ का फैसला होगा. अभी दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. इस मैच में दोनों टीमों की नजर दोनों कप्तानों के प्रदर्शन पर होगी, जो अपनी टीम को सीरीज दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

India captain Rohit Sharma relax mood
भारत के कप्तान रोहित शर्मा रिलैक्स मूड में

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 मैचों की 35 पारियों में 57.60 की औसत से 1613 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक व 12 अर्धशतक शामिल है. उनका एक और शानदार प्रदर्शन भारत को सीरीज की जीत दिला सकता है.

शाई होप का रिकॉर्ड
विंडीज कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ खेलते हुए 50+ का स्कोर बना चुके हैं. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 7 और श्रीलंका के खिलाफ 6 बार बनाया है. भारत के खिलाफ शाई होप का ये आंकड़ा वाकई चिंता बढ़ाने वाला है. इसके अलावा शाई होप अब तक भारत के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 49.15 की औसत से 983 रन स्कोर कर चुके हैं. विंडीज कप्तान भारत के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पिछले दोनों मैचों में भी वह टीम के सर्वाधिक स्कोरर में शामिल रहे. ऐसे में सीरीज डिसाइडर मैच में कप्तानी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.