पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए. उसके लिए कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 97 रन बनाए. शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका.
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा फेल रहे. दीपक हुड्डा 32 गेंद पर 27, सूर्यकुमार यादव 14 गेंद पर 13 और संजू सैमसन 18 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने 35 ओवर में 225 रन बना लिए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि 350 के करीब स्कोर पहुंच जाएगा, लेकिन मध्यक्रम के फेल हो जाने के कारण आखिरी 15 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बने.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Half-centuries from Shikhar Dhawan (97), Shubman Gill (64) & Shreyas Iyer (54) propel #TeamIndia to a total of 308/7 on the board.
Scorecard - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/GdJBmSKgih
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Half-centuries from Shikhar Dhawan (97), Shubman Gill (64) & Shreyas Iyer (54) propel #TeamIndia to a total of 308/7 on the board.
Scorecard - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/GdJBmSKgihInnings Break!
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
Half-centuries from Shikhar Dhawan (97), Shubman Gill (64) & Shreyas Iyer (54) propel #TeamIndia to a total of 308/7 on the board.
Scorecard - https://t.co/tE4PtTfY9d #WIvIND pic.twitter.com/GdJBmSKgih
शार्दुल ठाकुर सात और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक सफलता मिली.
भारत की प्लेइंग 11- शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, अकील हुसैन और जायडेन सिल्स.