नई दिल्ली: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंडिया टीम ने श्रीलंका को धूल चटा दी. श्रीलंका के खिलाफ इंडिया ने 91 रनों के अंतर से सीरीज को 2-1 से जीत लिया. इस मैच में एक स्टार ऑलराउंडर ने बॉलिंग और बैटिंग से शानदार प्रदर्शन कर दिखाया. इस प्लेयर को टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद एक गोल्डन चांस मिला था. आखिर कौन है जडेजा का रिप्लेसमेंट आइए जानते हैं.
अक्षर ने दिखाया दम
इंडिया टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान सितंबर में चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे. लेकिन टीम इंडिया को एक बार भी उनकी याद नहीं आई. इसकी वजह अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं. अब टीम को उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है. अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ कमाल कर दिखाया. अक्षर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. वे जडेजा की तरह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज और लेफ्टी स्पिन गेंदबाज हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया है.
बॉलिंग से छुड़ा दिए छक्के
अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में टोटल 3 विकेट झटके. कप्तान हार्दिक पंड्या को जब भी विकेट की जरूर होती तो वह अक्षर को मैदान में उतार देते. इसके अलावा अक्षर ने बैटिंग से भी धमाल मचा दिया. उन्होंने पहले टी20 मैच में 31 रन, दूसरे टी20 मैच में 65 रन और तीरसे टी20 मैच में 21 रन बानाए. इससे टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा कमी नहीं महसूस हुई.
अक्षर पटेल vs रविंद्र जडेजा (Axar Patel vs Ravindra Jadeja)
इंडिया टीम के लिए अक्षर ने तीनों ही फॉर्मेट में मैच खेला है. उन्होंने 8 टेस्ट, 46 वनडे और 40टी20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हिस्सा लिया है. जिसमें इंडिया टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल हुई. वहीं, रविंद्र जडेजा ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए 124.52 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए है. इन मैचों में उन्होंने 51 विकेट भी झटके है. इस तरह जडेजा ने 7.05 की इकोनॉमी से रन खर्च किए.
अक्षर का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने एशिया कप के बाद भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं. उस समय अक्षर अर्शदीप सिंह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. उन्होंने 8 की इकोनॉमी से रन दिए है. तब उन्हें 7 पारियों में बल्लेबाज का मौका मिला था. इसमें उन्होंने 164 की स्ट्राइक रेट से 120 रन हासिल किए. टी20 इंटरनेशनल में अक्षर के नाम 39 मैच में 36 विकेट दर्ज हैं. 148 की स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
पढ़ें- IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा