ETV Bharat / sports

Ind vs SL Asia Cup Super 4 : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 4 विकेट - एशिया कप 2023 सुपर 4

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर 4
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 8:23 AM IST

22:53 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया

भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

22:48 September 12

Ind vs SL Live Updates : 41वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा

भारत के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर महीश थीक्षाना को 2 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (सबस्टीट्यूट खिलाड़ी) के हाथों कैच आउट कराया. 41 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (172/8). श्रीलंका को जीत के लिए अब 54 गेंद में 42 रन चाहिए. वहीं, भारत को मैच जीतने के लिए 2 विकेट की दरकार है.

22:32 September 12

Ind vs SL Live Updates : 38वें ओवर में श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को 41 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (162/7)

21:51 September 12

Ind vs SL Live Updates : 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (125/6)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा एशिया कप सुपर 4 मुकाबला अब एक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. 30 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन है. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए अब 120 गेंद में 89 रन की दरकार है. वहीं भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए. श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (31) और डुनिथ वेलालागे (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:05 September 12

Ind vs SL Live Updates : 18वें ओवर में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को 17 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट कराया. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (69/4)

20:28 September 12

Ind vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (39/3)

भारत द्वारा दिए गए 214 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 8 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन है. सदीरा समरविक्रमा (4) और चैरिथ असलांका (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:14 September 12

Ind vs SL Live Updates : 8वें ओवर में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को 2 रन के निजी स्कोर पर पहली स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (26/3)

20:10 September 12

Ind vs SL Live Updates : 7वें ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिंस को 15 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (सबस्टीट्यूट खिलाड़ी) के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (25/2)

19:47 September 12

Ind vs SL Live Updates : तीसरे ओवर में श्रीलंका को लगा पहला झटका

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को 6 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (7/1)

19:37 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई शुरू

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (7/0)

19:27 September 12

Ind vs SL Live Updates : 49.1 ओवर में 213 रन के स्कोर पर सिमटी भारत की पारी

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में मात्र 213 रन का स्कोर बनाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी एक अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई. रोहित शर्मा (53) और शुभमन गिल (19) ने 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए डुनिथ वेलालागे ने भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया. वेलालागे ने वनडे में मेडन 5 विकेट लेकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी. एक समय पर भारत 200 रन का स्कोर करने के लिए भी जूझ रहा था लेकिन आखिरी ओवरो में अक्षर पटेल ने 26 रनों की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 214 का लक्ष्य हासिल करना होगा.

18:55 September 12

Ind vs SL Live Updates : कोलंबो में बारिश रुकी, जल्द शुरू होगा खेल

कोलंबो में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. जल्द दी दोबारा खेल शुरू होगा. मैच के ओवर काटे नहीं जाएंगे. पूरे 50-50 ओवर का मैच ही खेला जाएगा.

18:23 September 12

Ind vs SL Live Updates : कोलंबो में तेज बारिश शुरू होने के कारण खेल रुका

भारत की पारी के 47 ओवर पूरे होते ही बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी है. मैदान पर तेज बारिश हो रही है. 47 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (15) और मोहम्मद सिराज (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने वनडे में मेडन 5 विकेट लेकर भारत की पारी को झकझोर कर रख दिया.

18:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : 43वें ओवर में भारत को लगे दो झटके

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने कुलदीप यादव को गोल्डन डक पर आउट किया. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर (186/9)

17:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : 39वें ओवर में भारत का 7वां विकेट गिरा

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 39वें ओवर की 5वीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर (178/7)

17:38 September 12

Ind vs SL Live Updates : 36वें ओवर में भारत को लगा छठा झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपना मेडन 5 विकेट हॉल हासिल किया. भारतीय टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर (172/6)

17:36 September 12

Ind vs SL Live Updates : 35वें ओवर में भारत को लगा 5वां झटका

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को 33 रन के निजी स्कोर पर वेलालागे के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर (171/5)

17:11 September 12

Ind vs SL Live Updates : 30वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे का भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं ढूंढ पा रहे हैं. वेलालागे ने भारत को एक और झटका दिया है. 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेलालागे ने केएल राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर (154/4)

17:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : राहुल-किशन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

भारत को लगे शुरुआती 3 झटकों से केएल राहुल और ईशान किशन ने उबारा है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

16:33 September 12

Ind vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (109/3)

भारतीय टीम के लिए 11 से 20 तक के ओवर आसान नहीं रहे हैं. पिछले 10 ओवर में भारत ने 3 विकेट गंवाए हैं और मात्र 44 रन स्कोर किए हैं. श्रीलंका के युवा स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने मैच में उसकी वापसी कराई है. 20 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (11) और केएल राहुल (7) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

16:14 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत को 16वें ओवर में लगा तीसरा झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने भारत को तीसरा झटका दिया है. शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करने के बाद वेलालागे ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया है. 16वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अर्धशतक बनाकर खेल रहे रोहित शर्मा को 53 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (93/3)

16:06 September 12

Ind vs SL Live Updates : 14वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा

श्रीलंका के युवा स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर (90/2)

16:00 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. रोहित ने पथिराना की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वनडे में लगातार तीसरे मैच में रोहित ने अर्धशतक बनाया है.

15:54 September 12

Ind vs SL Live Updates : 12वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को 19 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर (82/1)

15:42 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित-शुभमन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (65/0)

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 9.1 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:33 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित शर्मा ने वनडे में 10000 रन किए पूरे

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित वनडे में दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित ने 241वीं पारी में अपने 10000 रन पूरे किए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (259 पारी) को पीछे छोड़ा. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट ने यह मुकाम हासिल करने के लिए सबसे कम 205 पारी ली.

15:23 September 12

Ind vs SL Live Updates : 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (25/0)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना कोई गंवाए 25 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (12) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (7/0)

14:50 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11

  • India have won the toss and elected to bat first. After a formidable performance yesterday on this batting-friendly pitch, the Men in Blue will be eyeing another stellar display. Sri Lanka, however, will look to exploit the new ball and grab early wickets! #AsiaCup2023 #INDvSL pic.twitter.com/uwgFobdXdN

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत की प्लेइंग-11, टीम में एक बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आराम देकर भारत ने आज के मैच के लिए अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन, प्लेइंग-11 में नहीं हुए शामिल

  • UPDATE - Shreyas Iyer is feeling better but is yet to fully recover from back spasm. He has been adviced rest by the BCCI Medical Team and has not travelled with the team to the stadium today for India's Super 4 match against Sri Lanka.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/q6yyRbVchj

    — BCCI (@BCCI) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनको पहले से आराम है, लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. अय्यर होटल में ही आराम करेंगे. वो टीम के साथ मैदान पर भी नहीं गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे.

14:48 September 12

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

22:53 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया

भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

22:48 September 12

Ind vs SL Live Updates : 41वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा

भारत के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर महीश थीक्षाना को 2 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (सबस्टीट्यूट खिलाड़ी) के हाथों कैच आउट कराया. 41 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (172/8). श्रीलंका को जीत के लिए अब 54 गेंद में 42 रन चाहिए. वहीं, भारत को मैच जीतने के लिए 2 विकेट की दरकार है.

22:32 September 12

Ind vs SL Live Updates : 38वें ओवर में श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को 41 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (162/7)

21:51 September 12

Ind vs SL Live Updates : 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (125/6)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा एशिया कप सुपर 4 मुकाबला अब एक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. 30 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन है. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए अब 120 गेंद में 89 रन की दरकार है. वहीं भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए. श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (31) और डुनिथ वेलालागे (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:05 September 12

Ind vs SL Live Updates : 18वें ओवर में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को 17 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट कराया. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (69/4)

20:28 September 12

Ind vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (39/3)

भारत द्वारा दिए गए 214 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 8 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन है. सदीरा समरविक्रमा (4) और चैरिथ असलांका (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:14 September 12

Ind vs SL Live Updates : 8वें ओवर में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को 2 रन के निजी स्कोर पर पहली स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (26/3)

20:10 September 12

Ind vs SL Live Updates : 7वें ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिंस को 15 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (सबस्टीट्यूट खिलाड़ी) के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (25/2)

19:47 September 12

Ind vs SL Live Updates : तीसरे ओवर में श्रीलंका को लगा पहला झटका

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को 6 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (7/1)

19:37 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई शुरू

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (7/0)

19:27 September 12

Ind vs SL Live Updates : 49.1 ओवर में 213 रन के स्कोर पर सिमटी भारत की पारी

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में मात्र 213 रन का स्कोर बनाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी एक अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई. रोहित शर्मा (53) और शुभमन गिल (19) ने 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए डुनिथ वेलालागे ने भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया. वेलालागे ने वनडे में मेडन 5 विकेट लेकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी. एक समय पर भारत 200 रन का स्कोर करने के लिए भी जूझ रहा था लेकिन आखिरी ओवरो में अक्षर पटेल ने 26 रनों की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 214 का लक्ष्य हासिल करना होगा.

18:55 September 12

Ind vs SL Live Updates : कोलंबो में बारिश रुकी, जल्द शुरू होगा खेल

कोलंबो में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. जल्द दी दोबारा खेल शुरू होगा. मैच के ओवर काटे नहीं जाएंगे. पूरे 50-50 ओवर का मैच ही खेला जाएगा.

18:23 September 12

Ind vs SL Live Updates : कोलंबो में तेज बारिश शुरू होने के कारण खेल रुका

भारत की पारी के 47 ओवर पूरे होते ही बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी है. मैदान पर तेज बारिश हो रही है. 47 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (15) और मोहम्मद सिराज (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने वनडे में मेडन 5 विकेट लेकर भारत की पारी को झकझोर कर रख दिया.

18:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : 43वें ओवर में भारत को लगे दो झटके

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने कुलदीप यादव को गोल्डन डक पर आउट किया. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर (186/9)

17:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : 39वें ओवर में भारत का 7वां विकेट गिरा

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 39वें ओवर की 5वीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर (178/7)

17:38 September 12

Ind vs SL Live Updates : 36वें ओवर में भारत को लगा छठा झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपना मेडन 5 विकेट हॉल हासिल किया. भारतीय टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर (172/6)

17:36 September 12

Ind vs SL Live Updates : 35वें ओवर में भारत को लगा 5वां झटका

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर चैरिथ असलांका ने 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को 33 रन के निजी स्कोर पर वेलालागे के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर (171/5)

17:11 September 12

Ind vs SL Live Updates : 30वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे का भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं ढूंढ पा रहे हैं. वेलालागे ने भारत को एक और झटका दिया है. 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेलालागे ने केएल राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर (154/4)

17:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : राहुल-किशन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

भारत को लगे शुरुआती 3 झटकों से केएल राहुल और ईशान किशन ने उबारा है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

16:33 September 12

Ind vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (109/3)

भारतीय टीम के लिए 11 से 20 तक के ओवर आसान नहीं रहे हैं. पिछले 10 ओवर में भारत ने 3 विकेट गंवाए हैं और मात्र 44 रन स्कोर किए हैं. श्रीलंका के युवा स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने मैच में उसकी वापसी कराई है. 20 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (11) और केएल राहुल (7) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

16:14 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत को 16वें ओवर में लगा तीसरा झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने भारत को तीसरा झटका दिया है. शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करने के बाद वेलालागे ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया है. 16वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अर्धशतक बनाकर खेल रहे रोहित शर्मा को 53 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (93/3)

16:06 September 12

Ind vs SL Live Updates : 14वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा

श्रीलंका के युवा स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर (90/2)

16:00 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. रोहित ने पथिराना की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में रोहित अब तक 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वनडे में लगातार तीसरे मैच में रोहित ने अर्धशतक बनाया है.

15:54 September 12

Ind vs SL Live Updates : 12वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका

श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालागे ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को 19 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर (82/1)

15:42 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित-शुभमन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (65/0)

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 9.1 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:33 September 12

Ind vs SL Live Updates : रोहित शर्मा ने वनडे में 10000 रन किए पूरे

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित वनडे में दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित ने 241वीं पारी में अपने 10000 रन पूरे किए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (259 पारी) को पीछे छोड़ा. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट ने यह मुकाम हासिल करने के लिए सबसे कम 205 पारी ली.

15:23 September 12

Ind vs SL Live Updates : 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (25/0)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना कोई गंवाए 25 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (12) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:01 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (7/0)

14:50 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11

  • India have won the toss and elected to bat first. After a formidable performance yesterday on this batting-friendly pitch, the Men in Blue will be eyeing another stellar display. Sri Lanka, however, will look to exploit the new ball and grab early wickets! #AsiaCup2023 #INDvSL pic.twitter.com/uwgFobdXdN

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत की प्लेइंग-11, टीम में एक बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आराम देकर भारत ने आज के मैच के लिए अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

14:49 September 12

Ind vs SL Live Updates : श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन, प्लेइंग-11 में नहीं हुए शामिल

  • UPDATE - Shreyas Iyer is feeling better but is yet to fully recover from back spasm. He has been adviced rest by the BCCI Medical Team and has not travelled with the team to the stadium today for India's Super 4 match against Sri Lanka.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/q6yyRbVchj

    — BCCI (@BCCI) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनको पहले से आराम है, लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. अय्यर होटल में ही आराम करेंगे. वो टीम के साथ मैदान पर भी नहीं गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे.

14:48 September 12

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Last Updated : Sep 13, 2023, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.