ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka 2nd ODI : 26 साल से सीरीज नहीं हारा भारत, विराट तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकार्ड - सचिन तेंदुलकर

भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता के ईडन्स गार्डन्स में 1 : 30 बजे शुरू होगा. भारत ने पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी में 67 रनों सी जीता था.

india vs Sri lanka 2nd odi eden gardens
india vs Sri lanka
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:22 AM IST

कोलकाता : भारतीय टीम आज श्रीलंका (India vs Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के दमपर भारत ने श्रीलंका को मात दी थी. टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव को दूसरे मैच में भी जगह मिलना मुश्किल है.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड
इस मैच में में विराट कोहली के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 51 रन बना कर भारत के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बन जाएंगे और धोनी का रिकार्ड तोड़ देंगे. कोहली ने 48 मैचों में अबतक 2333 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 139 है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 84 मैचों में 3113 रन बनाए हैं और वो पहले स्थान पर हैं. सचिन का बेस्ट स्कोर 138 रन हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 67 मैचों में 2383 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट नाबाद 183 है. वो दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली का बल्ला अगर चल गया तो धोनी के साथ-साथ सचिन का भी रिकार्ड टूट जाएगा.

भारत का श्रीलंका के खिलाफ रहा दबदबा
वनडे में भी भारत हमेसा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 52 मुकाबलों में से भारत को 37 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.

भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की संभावित टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे और दुनिथ वेलालगे.

इसे भी पढ़ें- Rahul Dravid Birthday: राहुल कैसे बने भारतीय क्रिकेट की दीवार, जानें उनके खास रिकॉर्ड

यहां देखें मैचभारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसकी वेबसाइट पर भी लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी.

कोलकाता : भारतीय टीम आज श्रीलंका (India vs Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के दमपर भारत ने श्रीलंका को मात दी थी. टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव को दूसरे मैच में भी जगह मिलना मुश्किल है.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड
इस मैच में में विराट कोहली के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 51 रन बना कर भारत के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बन जाएंगे और धोनी का रिकार्ड तोड़ देंगे. कोहली ने 48 मैचों में अबतक 2333 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 139 है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 84 मैचों में 3113 रन बनाए हैं और वो पहले स्थान पर हैं. सचिन का बेस्ट स्कोर 138 रन हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 67 मैचों में 2383 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट नाबाद 183 है. वो दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली का बल्ला अगर चल गया तो धोनी के साथ-साथ सचिन का भी रिकार्ड टूट जाएगा.

भारत का श्रीलंका के खिलाफ रहा दबदबा
वनडे में भी भारत हमेसा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 52 मुकाबलों में से भारत को 37 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.

भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की संभावित टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे और दुनिथ वेलालगे.

इसे भी पढ़ें- Rahul Dravid Birthday: राहुल कैसे बने भारतीय क्रिकेट की दीवार, जानें उनके खास रिकॉर्ड

यहां देखें मैचभारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसकी वेबसाइट पर भी लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.