कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन्स गार्डन्स में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 43.2 ओवरों में में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली.
-
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
">A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIYA victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने श्रीलंका को लगातार 10वीं वनडे सीरीज में हराया है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में श्रीलंका से आखिरी हार 1997 में मिली थी.
-
India take an unassailable 2-0 lead in the ODI series against Sri Lanka 💪
— ICC (@ICC) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/Tip69dPjns
">India take an unassailable 2-0 lead in the ODI series against Sri Lanka 💪
— ICC (@ICC) January 12, 2023
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/Tip69dPjnsIndia take an unassailable 2-0 lead in the ODI series against Sri Lanka 💪
— ICC (@ICC) January 12, 2023
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/Tip69dPjns
भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 103 गेंदों में छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए. यह वनडे में उनका 12वां अर्धशतक है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया.
-
A composed fifty from KL Rahul 🙌
— ICC (@ICC) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/dqzqYtxWXs
">A composed fifty from KL Rahul 🙌
— ICC (@ICC) January 12, 2023
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/dqzqYtxWXsA composed fifty from KL Rahul 🙌
— ICC (@ICC) January 12, 2023
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/dqzqYtxWXs
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छह ओवर के अंदर ही अपना पहला विकेट खो दिया. श्रीलंका 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और 215 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 63 गेंदों पर छह चौके की मदद से 50 रन बनाए. उनके अलावा कुसल मेंडिस 34, दुनिथ वेलालगे ने 32 रन का योगदान दिया.
भारत का छठा विकेट गिरा, पटेल आउट
भारत को छठा झटका धनंजय डी सिल्वा ने दिया. उन्होंने अक्षर पटेल को चामिका करुणारत्ने के हाथों कैच कराया. पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए.
भारत को लगा पांचवां झटका
भारत को पांचवां झटका चमिका करुणारत्ने ने दिया. उन्होंने हार्दिक को विकेटकीपर कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया. हार्दिक 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
भारत का चौथा विकेट गिरा, अय्यर आउट
भारत को चौथा झटका कासुन राजिथा ने दिया. उन्होंने श्रेयस अय्यर को एलबीडबल्यू आउट किया. अय्यर ने 33 गेंदों में 28 रन बनाए.
30 ओवरों में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर बनाए 145 रन
भारत ने 30 ओवरों में 145 रन बना लिए है. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं.
20 ओवरों में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर बनाए 101 रन
भारत ने 20 ओवरों में 101 रन बना लिए है. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं.
10 ओवरों में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 67 रन
भारत ने 10 ओवरों में 67 रन बना लिए है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली आउट हो चुके हैं.
भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली आउट
भारत को तीसरा झटका लाहिरू कुमारा ने दिया. उन्होंने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली नौ गेंदों पर चार रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. कुमारा ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को आउट किया.
लाहिरू ने श्रीलंका को दिलाई दूसरी सफलता, गिल आउट
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन आउट हो गए है. उन्हें लाहिरू कुमारा ने अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया. रोहित ने 12 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान पांच चौके भी लगाए.
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आउट हो गए है. उन्हें चामिका करुणारत्ने ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया. रोहित ने 21 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. इस दौरान दो चौके और एक छक्का भी लगाया.
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छह ओवर के अंदर ही अपना पहला विकेट खो दिया. श्रीलंका 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और 215 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 63 गेंदों पर छह चौके की मदद से 50 रन बनाए. उनके अलावा कुसल मेंडिस 34, दुनिथ वेलालगे ने 32 रन का योगदान दिया.
भारत के लिए कुलदीप और सिराज ने तीन-तीन लिए, उनके अलावा उमरान मलिक ने दो विकेट झटके.अक्षर पटेल को एक सफलता हासिल हुई.
श्रीलंका का दसवां विकेट गिरा, लाहिरू कुमारा आउट
39.4 ओवर में लाहिरू कुमारा को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. कुमारा ने दो गेंद जरूर खेली, लेकिन वह खाता नहीं खोल सके.
श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, दुनिथ वेलालगे आउट
39.2 ओवर में दुनिथ वेलालगे को मोहम्मद सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. वेलालगे ने 34 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और एक चौका भी लगाया.
श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, करुणारत्ने आउट
34वें ओवर में चामिका करुणारत्ने को उमरान मालिक ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. करुणारत्ने ने 25 गेंदों पर 17 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान तीन चौके भी लगाया.
श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, हसरंगा आउट
28वें ओवर में वानिंदु हसरंगा को उमरान मालिक ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. हसरंगा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और एक चौका भी लगाया.
श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, असलंका आउट
25वें ओवर में चरित असलंका को कुलदीप यादव ने आउट किया. कुलदीप ने अपनी गेंद पर उन्हें कैच किया. असलंका ने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक चौका भी लगाया.
श्रीलंका को लगा पांचवां झटका, दासुन शनाका आउट
23वें ओवर में दासुन शनाका को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. शनाका चार गेंदों में सिर्फ दो रन ही बना सके.
श्रीलंका को लगा चौथा झटका, नुवानिदु फर्नांडो आउट
22वें ओवर में नुवानिदु फर्नांडो रन आउट हो गए. नुवानिदु फर्नांडो को शुभमन गिल और केएल राहुल ने आउट किया. नुवानिदु फर्नांडो ने 63 गेंदों में 50 रन की पारी खेली.
20 ओवरों में श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 116 रन
श्रीलंका ने 20 ओवरों में 116 रन बना लिए है. नुवानिदु फर्नांडो और चरित असलंका क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है. नुवानिदु 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, धनंजय डी सिल्वा आउट
18वें ओवर में अक्षर पटेल ने धनंजय डी सिल्वा को आउट कर दिया. धनंजय पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. वह खाता नहीं खोल सके. 18 ओवर में श्रीलंका के तीन विकेट पर 105 रन हो गए.
कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, कुशल मेंडिस आउट
श्रीलंका को दूसरी झटका लगा है. कुलदीप यादव ने कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू कर दिया. मेंडिस ने 34 गेंद पर तीन चौके, एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए.
श्रीलंका की पारी के 10 ओवर पूरे, स्कोर 51/1
श्रीलंका की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. नुवानिदु फर्नाडो 16 और कुशल मेंडिस 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को 10 ओवर में एकमात्र सफलता अविष्का फर्नांडो को रूप में मिली है.
सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, अविष्का आउट
श्रीलंका को पहला झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड कर दिया. अविष्का ने 17 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए.
नुवानिदु फर्नांडो ने किया डेब्यू
श्रीलंका के नुवानिदु फर्नांडो ने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेब्यू किया है. इस पदार्पण के साथ वो श्रीलंका के 207वें एकदिवसीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनका पूरा नाम मुथुथनथिरिगे नुवानीडु केशवा फर्नांडो है. फर्नांडो दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ साथ दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.
श्रीलंका टीम में दो बदलाव
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान शनाका बोले कि कोलकाता में अच्छा विकेट है और यहां के आंकड़ों को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. टीम में दो बदलाव किए हैं. पाथुम निसांका चोट के कारण बाहर हो गए हैं. दिलशान मदुशंका भी कंधे की चोट के कारण बाहर हैं. उनकी जगह नुवानिदु फर्नांडो ने पदार्पण किया है और आज लाहिरु कुमारा भी खेल रहे हैं.
चहल की जगह यादव को मौका
टॉस के बाद रोहित ने कहा कि वह पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. जब आप इस तरह के सोच रहे होते हैं, तो टॉस हारना अच्छा होता है. मुझे यहां खेलना पसंद है. टीम में एक बदलाव किया गया है. चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है.
भारत का श्रीलंका के खिलाफ रहा दबदबा
वनडे में भी भारत हमेशा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 52 मुकाबलों में से भारत को 37 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
-
Sri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYT
">Sri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYTSri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYT
Ind Vs SL 2nd ODI : क्या जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्या को मिलेगा मौका
श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे और दुनिथ वेलालगे.
-
Two changes for Sri Lanka 💪
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Nuwanidu Fernando and Lahiru Kumara IN for Dilshan Madushanka and Pathum Nissanka (shoulder injury)#INDvSL pic.twitter.com/Wbstc0a8UY
">Two changes for Sri Lanka 💪
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 12, 2023
Nuwanidu Fernando and Lahiru Kumara IN for Dilshan Madushanka and Pathum Nissanka (shoulder injury)#INDvSL pic.twitter.com/Wbstc0a8UYTwo changes for Sri Lanka 💪
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 12, 2023
Nuwanidu Fernando and Lahiru Kumara IN for Dilshan Madushanka and Pathum Nissanka (shoulder injury)#INDvSL pic.twitter.com/Wbstc0a8UY