सेंचुरियन: सुपर स्पोर्ट पार्क में बुधवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 40.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 94 रन बनाए. अफ्रीका की टीम लक्ष्य से अभी भी 211 रनों से पीछे है.
वहीं, भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बनाते हुए विरोधी टीम के चार बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया, जिससे भारतीय टीम को इस मैच को अपने नाम करने के लिए पांचवें दिन छह और विकेट लेने की जरूरत होगी. चाय के बाद, दक्षिण अफ्रीका 22/1 से आगे खेलते हुए एडेन मार्करम के बाद जल्द ही दूसरा विकेट कीगन पिटरसन के रूप में खो दिया. वह 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: Year Ender: खेल जगत के ये सितारे, जिन्होंने क्रिकेट में बादशाहत कायम की
इसके बाद आए चौथे नंबर पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने कप्तान डीन एल्गर के साथ मिलकर शानदार 40 रनों की साझेदारी की. लेकिन यह साझेदारी भी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डूसन (11) रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद आए नाइट वॉचमैन केशव महाराज को भी बुमराह ने चलता किया. इस तरह, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 94/4 रन बनाए. कप्तान एल्गर (52) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, भारत को यह मैच अपने नाम करने के लिए छह विकेट लेने होंगे.
-
Stumps on Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
South Africa end the day on 94/4. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/IgRuammbPo
">Stumps on Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
South Africa end the day on 94/4. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/IgRuammbPoStumps on Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
South Africa end the day on 94/4. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/IgRuammbPo
इससे पहले, कगिसो रबाडा (4/42) और मार्को जेनसेन (4/55) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्रोटियाज ने दूसरी पारी में भारत को 174 रनों ऑलआउट कर दिया. इसके बाद, 305 रनों के लक्ष्य को हालिस करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि स्टार गेंदबाज शमी ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके के रूप में मार्करम को आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कमान
इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए कीगन पीटरसन ने कप्तान डीन एल्गर के साथ मिलकर शमी और जसप्रीत बुमराह की नई गेंद का दूसरे सत्र के अंत तक सामना किया, जिसके बाद चाय की घोषणा तक दक्षिण अफ्रीका ने 22/1 रन बना लिए.
भारत को 300 से ज्यादा बढ़त दिलाने के लिए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 34 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले लंच के बाद, पहली गेंद पर विराट कोहली ही दूसरी बार ड्राइव खेलते हुए आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते आई-लीग स्थगित, नई तारीखों का एलान नए साल में
इसके बाद, चेतेश्वर पुजारा भी लुंगी एनगिडी की गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे. हालांकि, अजिंक्य रहाणे ने मार्को जेनसेन को तीन चौके लगाए और तेजी से रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन जेनसन के अगले ओवर में तेज रन बनाने के चक्कर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इस बीच, पंत और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करते हुए अच्छे शॉट लगाए, लेकिन थोड़ी देर बाद रबाडा ने अश्विन को आउट कर दिया.
इसके बाद रबाडा ने शमी को आउट करते पारी का अपना चौथा विकेट लिया. इस तरह से भारत की दूसरी पारी 174 पर समाप्त हो गई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला.