इंदौर: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 (India vs South Africa 3rd T20) में भारत को 49 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाया और भारत को 228 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने भले ही तीसरा टी-20 मैच गंवा दिया हो, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
-
South Africa win the third & final T20I of the series.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQ
">South Africa win the third & final T20I of the series.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQSouth Africa win the third & final T20I of the series.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQ
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन राइली रूसो ने बनाया. उन्होंने नाबाद 48 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. रूसो के टी20 करियर का यह पहला शतक है. रूसो ने 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अंतिम आठ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जोड़े.
भारत के चारों तेज गेंदबाज दीपक चाहर (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), मोहम्मद सिराज (चार ओवर में बिना विकेट के 44 रन), हर्षल पटेल (चार ओवर में बिना विकेट के 49 रन) और उमेश यादव (तीन ओवर में 34 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. डिकॉक शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर पर छक्के जड़े. बावुमा ने सिराज की गेंद पर एक रन के साथ सीरीज में तीसरी पारी में पहला रन बनाया. उनका संघर्ष हालांकि जारी रहा और वह तीन रन बनाने के बाद उमेश यादव की पहली ही गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे.
रूसो ने उमेश पर लगातार दो चौकों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और फिर अश्विन और सिराज पर छक्के भी मारे. दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए. डिकॉक और रोसेयु ने नौवें ओवर में अश्विन पर छक्के जड़े. डिकॉक ने उमेश पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
डिकॉक ने हर्षल पटेल पर लगातार दो चौकों के साथ 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि इसके बाद दो रन लेने की कोशिश में डीप मिडविकेट से श्रेयस अय्यर से सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए. उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे. युवा स्टब्स ने आते ही उमेश पर छक्का मारा.
रूसो ने अक्षर पटेल पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्टब्स 13 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर के पास गेंदबाजी छोर पर काफी आगे निकलने के कारण उन्हें रन आउट करने का मौका था लेकिन भारतीय गेंदबाज ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. स्टब्स इसके बाद फिर भाग्यशाली रहे जब उमेश ने थर्ड मैन पर उनका कैच लपक लिया लेकिन यह नोबॉल हो गई.
रोसेयु ने चाहर के पारी के अंतिम ओवर में एक रन के साथ 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर स्टब्स (23) ने अश्विन को कैच थमा दिया. मिलर ने इसके बाद लगातार तीन छक्के जड़े जिससे ओवर में 24 रन बने.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज
अक्टूबर 2015, दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और केएल राहुल बाहर हैं. उनकी जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है.
भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की थी. वह सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी.