पार्ल: तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुक्रवार को बोलैंड पार्क में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है. इसलिए, आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने जा रहा है.
बता दें, पार्ल के मैदान पर होने वाले मुकाबले को केएल राहुल की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. मैच में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केएल राहुल के दांवपेंच पर भी फैंस की नजरें बनी रहेंगी. टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदारों में से एक राहुल पहले वनडे में कप्तान के रूप में फ्लॉप रहे थे. मौजूदा सीरीज में उनके लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. राहुल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी पहले मुकाबले में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
-
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/bvoiR0PIv2
">#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
Live - https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/bvoiR0PIv2#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
Live - https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/bvoiR0PIv2
पहले टेस्ट सीरीज में मिली शानदार जीत और उसके पहले वनडे में एकतरफा जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस समय सातवें आसमान पर है. दूसरे वनडे में अगर टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. पहले मैच में टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों में भी दबाव में जोरदार खेल दिखाया था.
बता दें, भारत ने अफ्रीकी धरती पर अब तक 35 मैच खेले हैं, जिसमें से प्रोटियाज ने 23 और भारत ने 10 जीते हैं. दोनों देश की टीमें इस प्रकार हैं. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये 450वां इंटरनेशनल मुकाबला है.
यह भी पढ़ें: U-19 World Cup: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन से जीता मैच
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.