रांचीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
-
That's that from Ranchi.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH
">That's that from Ranchi.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVHThat's that from Ranchi.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन और डेवोन कॉनवे ने 52 की पारी खेली थी. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली. सुन्दर के टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक है. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/8
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (44) और अर्शदीप सिंह (0) क्रीज पर मौजूद.
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/8
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (29) और अर्शदीप सिंह (0) क्रीज पर मौजूद.
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/7
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 127 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (29) और कुलदीप यादव (0) क्रीज पर मौजूद.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/6
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 115 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (17) और शिवम मावी (2) क्रीज पर मौजूद.
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/5
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन है. वॉशिंगटन सुंदर (16) और दीपक हुड्डा (10) क्रीज पर मौजूद.
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/5
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन है. क्रीज पर सुंदर वाशिंगटन और दीपक हुड्डा मौजूद.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/4
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन है. सूर्यकुमार यादव आउट. हार्दिक पांड्या और सुंदर क्रीज पर मौजूद.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/3
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद. ओवर में मात्र 1 रन आए.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/3
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद. सूर्यकुमार 39 और हार्दिक 20 रन बनाकर क्रीज पर. ओवर में सूर्यकुमार ने 2 चौके लगाए.
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/3
नौवे ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. ओवर की 2 और चौथी गेंद पर सूर्यकुमार ने दो चौके जड़े.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/3
आठवे ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने शानदार छक्का जड़ा.
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/3
ईश सोढ़ी की गेंदबाजी. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद. सूर्य 18 और हार्दिक 17 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/3
छठा ओवर मिचेल सेंटनर का मेडन गया. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है. सूर्य 15 और हार्दिक 7 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 3 विकेट पर 33 रन
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/3
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है. सूर्य 15 और हार्दिक 7 रन पर खेल रह हैं.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/3
चौथे ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 20 रन है. ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/3 है.
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/2
तीसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 15 रन है. ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी आउट हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/2 है.
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1
दूसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है. ईशान किशन आउट हो चुके हैं. राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1 है.
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन है. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0 है.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, आखिरी ओवर
मैच का आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. पहली ही गेंद पर डेरिल मिशेल ने फ्रंट फुट पर ड्राइव पर एक लॉफ्ट खेला, 6 रन मिले. अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. अगली गेंद फिर डेरिल मिशेल ने 6 रन के लिए फ्रंट फुट पर एक आक्रामक पुल शॉट खेला. ओवर की दूसरी गेंद डेरिल मिशेल ने 6 रन के लिए फ्रंट फुट पर आक्रामक शॉट खेला. ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने आक्रामक तरीके से फ्रंट फुट पर स्क्वायर ड्राइव खेलकर 4 रन लिए. चौथी बॉल पर डेरिल मिचेल असहजता से फ्रंट फुट पर एक आक्रामक ऑफ ड्राइव खेलने का प्रयास किया. लेकिन कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल ने 2 रन के लिए स्कूप खेला. अखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने 2 रन के लिए फ्रंट फुट पर आक्रामक ऑफ ड्राइव खेला स्कोर 176/6 (20 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 19वां ओवर
मैच का 19वां ओवर शिवम मावी ने फेंका. अच्छी लेंथ की गेंदबाजी करते हुए शुरुआती दो बॉलों पर हिट करने का मौका नहीं दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर मिचेल सेंटनर 4 रन के लिए बैक फुट पर एक पुल शॉट खेला. मैच की आखिरी गेंद पर मिचेल सेंटनर फ्रंट फुट पर एक आक्रामक पुल शॉट खेलते हैं राहुल त्रिपाठी को कैच दे दिया. स्कोर 149/6 (19 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 18वां ओवर
अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को गेंदबाजी की, डेवोन कॉनवे फ्रंट फुट पर एक लॉफ्टेड ऑफ ड्राइव खेलते हैं दीपक को कैच थमा बैठे. ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल ने असहज रूप से लेग ग्लेंस इट विकेट पर इशान किशन ने रन आउट किया. स्कोर 141/5 (18 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 17वां ओवर
हार्दिक पंड्या ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी की, अच्छी लेंथ की गेंद, डेरिल मिचेल ने 6 रन के लिए फ्रंट फुट पर आक्रामक शॉट खेला. ऑफर की आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने 6 रन के लिए फ्रंट फुट पर एक आक्रामक लॉफ्टेड स्ट्रेट शॉट खेला. स्कोर 139/3 (17 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 16वां ओवर
मैक का 16वां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने किया. पहली गेंद पर डेवोन कॉनवे आगे कदम रखते हैं और सिंगल के लिए ड्राइव पर खेला. तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल ने बैक फुट पुश खेला, कोई रन नहीं, LBW की अपील, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. स्कोर 123/3 (16 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 15वां ओवर
मैच का 15वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका, चौथी और पांचवी गेंद में एक-एक रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद डेरिल मिचेल को कुलदीप यादव ने की. डेरिल मिचेल रिवर्स स्वीप खेलता है, सीधे फील्डर को, फील्डिंग साइड की ओर से अपील, लेकिन नॉट आउट करार दिया गया. स्कोर 117/3 (15 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 14वां ओवर
शिवम मावी ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी की, डेरिल मिचेल ने तीसरी गेंद की लेंथ जल्दी चुनी और गेंद को मिड विकेट की ओर फेंककर 4 रन ले लिए. ओवर की चौथी गेंद को डेरिल मिचेल ड्राइव के लिए आगे झुक गए लेकिन गेंद अंदर का किनारा लेती है और फाइन लेग पर बाउंड्री मिलती है. स्कोर 115/3 (14 ओवर
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 13वां ओवर
कुलदीप यादव ग्लेन फिलिप्स को गेंदबाजी करते हुए, फुल लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर पिचिंग, ग्लेन फिलिप्स ने स्लॉग स्वीप खेला विकेट ग्लेन फिलिप्स c सूर्यकुमार यादव b कुलदीप यादव डीप मिड-विकेट की ओर. स्कोर 104/3 (13 ओवर
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 12वां ओवर
दीपक हुड्डा ने डेवन कॉनवे को गेंदबाजी की, डेवोन ने ओवर की तीसरी गेंद को स्टेट ड्राइव के लिए खेला और 4 रन बटोरे. ओवर की आखिरी गेंद दीपक हुड्डा ने ग्लेन फिलिप्स को फेंकी. ग्लेन फिलिप्स ने पीछे गैप में निकालते हुए गेंद को ऑफ साइड पहुंचाया. स्कोर 96/2 (12 ओवर
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 11वां ओवर
11वां ओवर कुलदीप यादव ने डाला. ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे गेंद को स्वीप करने के लिए नीचे उतरे और चकमा देते हुए गैप से बाउंड्री तक पहुंचाया. ओवर की आखिरी गेंद कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को की, फुल लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग, ग्लेन फिलिप्स ने एक के लिए आगे सेफ शॉट खेला. स्कोर 86/2 (11 ओवर
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 10वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने 10वां ओवर डाला. इस बार अच्छी लेंथ की गेंदबाजी की. ओवर में प्रत्येक बॉल प्रति रन निकले. स्कोर 79/2 (10 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, 9वां ओवर
कुलदीप यादव का 9वां ओवर सबसे सफल रहा. ओवर में कुलदीप ने मात्र 3 रन दिए. अच्छी लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर पिचिंग. स्कोर 73/2 (9 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, आठवां ओवर
उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे को गेंदबाजी की, ऑफ स्टंप के बाहर, डेवोन कॉनवे ने फुल टॉस को कवर्स फेंस पर क्रैश कर चौका लिया. ओवर की तीसरी बॉल पर ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद को डेवोन कॉनवे ने सीधे उठाया और इनफिल्ड से बाहर 4 के लिए मारा. पाचवीं गेंद में डेवोन कॉनवे ने गेंद को उठाते हुए और स्क्वायर लेग पर छक्का मारा. स्कोर 70/2 (8 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, सातवां ओवर
वाशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को गेंदबाजी की, डेवोन कॉनवे ने अपने गार्ड को उलट दिया और गेंद को पॉइंट के पीछे से स्वीप किया और चौका लिया. ओवर में 7 रन आए. स्कोर 54/2 (7 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, छठा ओवर
दीपक हुड्डा ने डेवोन कॉनवे को गेंदबाजी की, पूरी लेंथ की गेंद, डेवोन कॉनवे ने एक के लिए फॉरवर्ड पुश खेला.दीपक ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ओवर में 4 रन दिए. स्कोर 47/2 (6 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, पांचवां ओवर
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर फिन एलन पिछली गेंद की तरह गेंद को स्टैंड में भेजने के लिए नीचे बैठता है लेकिन गेंद अंदर की ओर मुड़ जाती है और बल्ले के अंदर के आधे हिस्से पर वार करती है! यह गेंद को डीप मिड-विकेट पर सूर्यकुमार यादव लपक लेता है. ओवर की आखिरी गेंद वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमैन की, अच्छी लेंथ की गेंद, मार्क चैपमैन ने इसे कनेक्ट किया लेकिन वह गेंदबाज के दाईं ओर चिपक गया. वाशी ने पूरा डाइव लगाया और गेंद को एक हाथ में पकड़ लिया, एक शानदार कैच. स्कोर 43/2 (5 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, चौथा ओवर
चौथा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. पांचवीं बॉल पर फिन एलेन ने एक बार फिर से अपनी बाहें घुमाई और गेंद इस बार बल्ले के रिम से टकराई और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से चौके के लिए गई. स्कोर 37/0 (4 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, तीसरा ओवर
भारत कीओर से तीसरा ओवर वाशिंगटन सुंदर ने डाला. पांड्या और अर्शदीप महंगे ओवर के बाद वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी लेंथ की गेंदबाजी की. तीसरे ओवर में मात्र 3 रन आए. स्कोर 26/0 (3 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, दूसरा ओवर
अर्शदीप सिंह ने फिन एलेन को फुल टॉस गेंद दी. फिन एलन ने गेंद को जितना हो सके सीधा ड्रिल किया और बाउंड्री. 5वीं गेंद में डेवोन कॉनवे ने दूर स्विंग हुई गेंद को पॉइंट के माध्यम से ड्राइव किया और चौका बटोरा. स्कोर 23/0 (2 ओवर)
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर डाला. फिन एलन डेवन कॉनवे के साथ क्रीज पर हैं. हार्दिक पांड्या की 3 तीसरी गेंद में फिन एलेन ने फ्रंट फुट पर 2 रन के लिए आक्रामक लॉफ्टेड ऑफ ड्राइव खेला. चौथी बॉल फिन एलेन ने गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से लपका और अपना पहला चौका हासिल किया. पांचवी बॉल पर फिन एलन ने अपना पैर आगे रखा और गेंद को अंपायर के दाईं ओर फेंका. स्कोर 12/0 (एक ओवर)
भारत की टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.