ETV Bharat / sports

VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम पहुंची जयपुर - jaipur news

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ के साथ कई खिलाड़ी जयपुर पहुंचे.

The Indian team has started reaching Jaipur for the T20 match between India and New Zealand. On Friday, many players along with coach Rahul Dravid reached Jaipur.
The Indian team has started reaching Jaipur for the T20 match between India and New Zealand. On Friday, many players along with coach Rahul Dravid reached Jaipur.
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 2:40 PM IST

जयपुर: 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और आज शाम तक लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच जाएगी.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि गुरुवार को यजुवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें दो से तीन दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल और अन्य बाकी खिलाड़ी दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे. क्वॉरेंटाइन रहने के बाद 14 नवंबर से खिलाड़ी आरसीए एकेडमी पर अभ्यास शुरू करेंगे और इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना जरूरी होगा.

इसके अलावा अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया.

घोषित टीम में, अजिंक्य रहाणे 25 नवंबर को कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे. विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे. मुंबई टेस्ट 3 दिसंबर को होना है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले मैच में रहाणे कप्तान

जैसी कि उम्मीद थी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने आराम दिया है.

नामीबिया के खिलाफ T20I कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच के बाद विराट कोहली ने कहा था कि ये उनके कार्यभार को प्रबंधित करने का समय है. विराट कोहली ने "भारी कार्यभार" और उस पर बनाए गए दबाव पर भी बातचीत की.

कोहली ने कहा, "राहत सबसे पहले (T20I कप्तानी छोड़ने पर). ये एक सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखने की जरूरत है. मुझे लगा कि यह मेरे कार्यभार को प्रबंधित करने का सही समय है. यह छह या सात साल का भारी कार्यभार है. सभी खिलाड़ी शानदार रहे हैं, मुझे पता है कि हमें यहां परिणाम नहीं मिले हैं, लेकिन हमने वास्तव में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है,"

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (c), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (VC), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (W), केएस भारत (W), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा.

कोहली दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा होंगे और अगुवाई करेंगे.

जयपुर: 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और आज शाम तक लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच जाएगी.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि गुरुवार को यजुवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें दो से तीन दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल और अन्य बाकी खिलाड़ी दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे. क्वॉरेंटाइन रहने के बाद 14 नवंबर से खिलाड़ी आरसीए एकेडमी पर अभ्यास शुरू करेंगे और इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना जरूरी होगा.

इसके अलावा अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया.

घोषित टीम में, अजिंक्य रहाणे 25 नवंबर को कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे. विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे. मुंबई टेस्ट 3 दिसंबर को होना है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले मैच में रहाणे कप्तान

जैसी कि उम्मीद थी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने आराम दिया है.

नामीबिया के खिलाफ T20I कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच के बाद विराट कोहली ने कहा था कि ये उनके कार्यभार को प्रबंधित करने का समय है. विराट कोहली ने "भारी कार्यभार" और उस पर बनाए गए दबाव पर भी बातचीत की.

कोहली ने कहा, "राहत सबसे पहले (T20I कप्तानी छोड़ने पर). ये एक सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखने की जरूरत है. मुझे लगा कि यह मेरे कार्यभार को प्रबंधित करने का सही समय है. यह छह या सात साल का भारी कार्यभार है. सभी खिलाड़ी शानदार रहे हैं, मुझे पता है कि हमें यहां परिणाम नहीं मिले हैं, लेकिन हमने वास्तव में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है,"

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (c), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (VC), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (W), केएस भारत (W), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा.

कोहली दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा होंगे और अगुवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.