नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल के बीच आज एशिया कप 2023 का एक और मुकाबला खेला जाने वाला है. लेकिन इस मुकाबले पर पाकिस्तान के मैच की ही तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर बारिश के चलते आज का मैच भी रद्द हो जाता है, तो इससे भारतीय टीम सुपर 4 में आसानी से पहुंच जाएगी, लेकिन नेपाल के लिए सुपर 4 के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वहीं अगर भारत इस मैच में हार जाता है, तो उसकी एशिया कप से दावेदारी खत्म हो जाएगी. भारतीय टीम को मैच रद्द होने से बिना खेले सुपर 4 में जाने का मौका भले ही मिल जाए, लेकिन मैच न खेलने से नुकसान होगा, क्योंकि खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाने का मौका नहीं मिलेगा.
-
Ind vs Nepal
— Amrit Anand (@Amritsports) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rain Rain Go away pic.twitter.com/sWiQbivzuv
">Ind vs Nepal
— Amrit Anand (@Amritsports) September 3, 2023
Rain Rain Go away pic.twitter.com/sWiQbivzuvInd vs Nepal
— Amrit Anand (@Amritsports) September 3, 2023
Rain Rain Go away pic.twitter.com/sWiQbivzuv
एशिया कप के आज के मैच में नेपाल जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारत की हार की उम्मीद फिलहाल न के बराबर है, लेकिन क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें कभी भी कुछ भी संभव है. ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम को हर एक कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नेपाली गेंदबाजों ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी थी. लेकिन बाबर आजम के 151 व इफ्तिखार अहमद के 109 रनों की पारी से पाकिस्तान भारी भरकम स्कोर खड़ा कर पाया था.
भारत पर होगा बड़ी जीत का प्रेशर
भारत का पहला मैच बारिश के कारण धुल जाने से भारतीय क्रिकेट टीम दबाव में होगी. इसके साथ ही साथ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इस मैच में खुलकर अपनी क्षमता दिखाने और अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की पहल करनी होगी. अगर भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ अच्छा करते हैं तो वह सुपर 4 की अपनी तैयारी को अंजाम दे पाएंगे, क्योंकि पहले मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी भले ही कर ली हो, लेकिन उसके शुरू के चार बल्लेबाज बैटिंग में फेल नजर आए थे. भला हो ईशांन किशन और हार्दिक पांड्या की जुझारू पारी का, जिससे भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई. लेकिन उसके बाद भी टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में मैदान में टिक नहीं पाई. सारे खिलाड़ी ओवरों का कोटा पूरा होने के पहले ही पवेलियन लौट गए.
नेपाली गेंदबाजों से रहना होगा सावधान
वहीं टीम इंडिया को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, जिससे गेंदबाजी में टीम के गेंदबाजों को अपनी धार व गेंदबाजी का लेवल परखने का मौका नहीं मिला. इसीलिए आज के मैच के दौरान बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों पर भी नजर होगी, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नेपाली गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए थे, लेकिन बाद में बाबर आजम और रिजवान के साथ साथ इफ्तिखार अहमद की शानदार पारी से मैच को अपने पक्ष में मोड़ लिया था.
कुछ ऐसा ही करना में भारतीय क्रिकेट टीम को करना होगा तभी वह एक अच्छी तैयारी के साथ सुपर 4 में जा पाएगी, क्योंकि सुपर 4 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका व बांग्लादेश ऐसी टीमों का भी सामना करना पड़ेगा. जो किसी भी टीम को हराने का दमखम रखती हैं.
अगर रद्द हुआ मैच तो..
वैसे अगर आज का मैच रद्द हो गया तो भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिलेगा और इससे दोनों टीमों में भारत के दो अंक हो जाएंगे, जबकि नेपाल का एक अंक होगा. ऐसी स्थिति में नेपाल से एक अंक ज्यादा होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की सुपर 4 में एंट्री हो जाएगी.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार नेपाल के साथ मैच खेलने जा रही है. नेपाल की टीम ने 5 साल पहले वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था और वह पहली बार एशिया कप में भाग ले रही है. इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल के साथ कोई मैच नहीं खेला है.
-
Today's match between INDIA 🇮🇳 vs NEPAL 🇳🇵 also likely to be affected by the rain finger crossed 🤞 #BCCI #INDvPAK #INDvsNEPAL #AsiaCup2023 pic.twitter.com/mGM7cMaeQo
— Ai-lal (@johhny_maguire) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today's match between INDIA 🇮🇳 vs NEPAL 🇳🇵 also likely to be affected by the rain finger crossed 🤞 #BCCI #INDvPAK #INDvsNEPAL #AsiaCup2023 pic.twitter.com/mGM7cMaeQo
— Ai-lal (@johhny_maguire) September 3, 2023Today's match between INDIA 🇮🇳 vs NEPAL 🇳🇵 also likely to be affected by the rain finger crossed 🤞 #BCCI #INDvPAK #INDvsNEPAL #AsiaCup2023 pic.twitter.com/mGM7cMaeQo
— Ai-lal (@johhny_maguire) September 3, 2023
ऐसे हैं नेपाली टीम के आंकड़े
अगर नेपाल टीम के आंकड़ों को देखा जाए तो नेपाल की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 58 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से 30 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 26 मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा है. उनका एक मुकाबला टाई और एक मुकाबला बे नतीजा भी रहा है.
आज के मैच में अगर मौसम ने साथ दिया तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के न होने से मोहम्मद शमी को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन यह भी हो सकता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाएं, क्योंकि तेज गेंदबाजी में और विकल्प की तलाश की जा रही है.
ऐसा है मौसम का अनुमान
आज के मौसम के बारे में कहा जा रहा है कि पल्लेकेले में बारिश की संभावना 89% के आसपास है तथा यहां पर हवाओं के 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पूरे दिन मैदान पर बादल छाए रहेंगे, जिससे बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.