ढाकाः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चल रही तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मीरपुर (Mirpur) में खेला गया. बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को पांच रन से हरा दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी.
-
We fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/e77TiXcHlu #BANvIND pic.twitter.com/yjD9hu8m7I
">We fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Scorecard - https://t.co/e77TiXcHlu #BANvIND pic.twitter.com/yjD9hu8m7IWe fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Scorecard - https://t.co/e77TiXcHlu #BANvIND pic.twitter.com/yjD9hu8m7I
इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. यह भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज में लगातार दूसरी सीरीज हार है. इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था.
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने बेहतरीन शतक लगाया. वहीं, महमुदुल्लाह ने 77 रन की शानदार पारी खेली. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं.
वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी के 10वें ओवर में अंगूठे में चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गए थे. इसके बाद रोहित को अस्पताल भी ले जाया गया था. वह स्टेडियम में लौटे, लेकिन उनके बाएं अंगूठे में पट्टी लगी थी. ऐसे में वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. साथ ही ओपनिंग करने भी नहीं आए. वे नौवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उतरे. आखिरी तीन ओवर के खेल में भारत को 40 रन की जरूरत थी.
-
Gets hit
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Comes back for the team
Walks in at No.9 in a run-chase
Scores 51*(28) to get us close to the target
Take a bow captain! 🙌 🙌#TeamIndia | #BANvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/v47ykcbMce
">Gets hit
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Comes back for the team
Walks in at No.9 in a run-chase
Scores 51*(28) to get us close to the target
Take a bow captain! 🙌 🙌#TeamIndia | #BANvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/v47ykcbMceGets hit
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Comes back for the team
Walks in at No.9 in a run-chase
Scores 51*(28) to get us close to the target
Take a bow captain! 🙌 🙌#TeamIndia | #BANvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/v47ykcbMce
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने उन्होंने 102 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. उनके अलावा चोटिल अंगुली के बाद भी रोहित ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 3 विकेट झटके. मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने एक समान 2-2 विकेट मिले. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के हिस्से में एक विकेट आया.
-
Massive Respect bro @ImRo45 #BANvsIND
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Massive Respect bro @ImRo45 #BANvsIND
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 7, 2022Massive Respect bro @ImRo45 #BANvsIND
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 7, 2022
मैच का टर्निंग पॉइंट 48वां ओवर रहा
मैच का टर्निंग पॉइंट 48वां ओवर रहा, जिसमें मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे और रहमान ने यह ओवर मेडन निकाला. इस ओवर में कोई रन नहीं बनना भारत के लिए गेमचेंजर साबित हुआ. आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन चाहिए थे. 48वां ओवर मेडन रहा. वहीं, 49वें ओवर में महमुदुल्लाह गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में टीम इंडिया ने 20 रन बटोरे. रोहित ने दो छक्के लगाए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह आखिरी ओवर में 20 रन बचे थे, लेकिन टीम इंडिया 15 रन ही बना सकी.
आखिरी 6 गेंदों पर भारत को 20 रन की जरूरत थी
- मुस्तफिजुर की पहली गेंद को रोहित डॉट खेल गए. गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी.
- दूसरी गेंद को रोहित डीप थर्ड मैन की ओर 4 रन के लिए खेल दिया.
- तीसरी गेंद पर भी रोहित थर्ड मैन की ओर चौका जमाया.
- रोहित ने चौथी गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. यह डॉट गेंद रही.
- भारतीय कप्तान ने पांचवीं गेंद को सामने साइट स्क्रीन की ओर 6 रन के लिए भेज दिया.
- आखिरी गेंद यॉर्कर लेंथ की थी। रोहित इस पर ठीक से शॉट नहीं लगा सके और कोई रन नहीं बना। इस तरह भारत 5 रन से मैच हार गया.
भारत की पारी
भारत को लगा नौवां झटका
252 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है. महमूदुल्लाह ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड किया. मोहम्मद सिराज ने 12 गेंद पर 2 रन बनाए.
भारत को लगा आठवां झटका
213 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है. इबादत हुसैन ने दीपक चाहर को नजमुल हुसैन शंटो के हाथों कैच कराया. दीपक चाहर ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया.
भारत को लगा सातवां झटका
207 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है. शाकिब अल हसन ने शार्दुल ठाकुर को मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया. शार्दुल ठाकुर ने 23 गेंद पर 7रन बनाए.
भारत को लगा छठा झटका
इबादत हुसैन के इस ओवर में अक्षर पटेल 56 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने शाकिब को कैच थमा दिया. अपनी पारी में अक्षर ने दो चौके और तीन छक्के लगाए.
भारत को लगा पांचवां झटका
172 रन के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. मेहदी हसन मिराज ने श्रेयस अय्यर को अफीफ हुसैन के हाथों कैच कराया. श्रेयस अय्यर ने 102 गेंद पर 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन है.
भारत को लगा चौथा झटका
65 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. मेहदी हसन मिराज ने केएल राहुल को एलबीडबल्यू आउट किया. केएल राहुल ने 28 गेंद पर 14 रन बनाए. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 65 रन है.
भारत को तीसरा झटका
39 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. शाकिब अल हसन ने वाशिंगटन सुंदर को लिटन दास के हाथों कैच कराया. वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद पर 11 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया.
भारत को दूसरा झटका
13 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. मुशफिकुर रहीम ने शिखर धवन को मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया. धवन ने 10 गेंद पर 8 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 18 रन है.
भारत को पहला झटका
7 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. एबादत हुसैन ने विराट कोहली को बोल्ड किया. विराट कोहली ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर सात रन है.
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
217 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है. उमरान मलिक ने महमूदुल्लाह को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. महमूदुल्लाह ने 96 गेंद पर 77 रन बनाए. 47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 231 रन है.
सिराज ने झटके दो विकेट
मोहम्मद सिराज ने मैच के दूसरे ओवर में अनामुल हक को 11 रन पर एलबीडब्ल्यू किया. सिराज ने दूसरा विकेट बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर लिया. दास 23 बॉल पर सात रन ही बना सके.
मलिक ने शंटो का किया शिकार
बांग्लादेश का तीसरी विकेट उमरान मलिक ने लिया. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो को 21 रन पर आउट किया.
सुंदर ने लिए तीन विकेट झटके
सुंदर ने शाकिब अल हसन को 8 रन, मुसफिकुर रहीम को 12 रन और अफिफ हुसैन को चलता किया. हुसैन बिना कोई रन बनाए आउट हुए.
अक्षर और उमरान को मिली जगह
भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Akshar Patel) और उमरान मलिक (Umran Malik) की वापसी हुई है जबिक शाहबाज और कुलदीप सेन को प्लेइं 11 में जगह नहीं मिली है. कुलदीप को पीठ में खिंचाव के कारण बाहर रखा गया है.
बांग्लादेश टीम में भी बदलाव
बांग्लादेश टीम में हसन महमूद की जगह नजमूल हसन को शामिल किया गया है.
पहला मैच हारा था भारत
चार दिसंबर को हुए पहले मुकाबले में भारत एक विकेट से हार गया था. भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और 42.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे.
हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच 23 मैच हुए हैं जिसमें से 17 में भारत और पांच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. वहींं, एक मैच बेनतीजा रहा है. मीरपुर में भारत ने 14 वनडे खेले हैं, जिसमें नौ में जीत मिली है और बांग्लादेश ने चार मैच जीते हैं.
भारत की टीम : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 मोहम्मद सिराज , 11 उमरान मलिक.
-
A look at our Playing XI for the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kuldeep Sen complained of back stiffness following the first ODI on Sunday. The BCCI Medical Team assessed him and has advised him rest. He was not available for selection for the 2nd ODI.#BANvIND pic.twitter.com/XhQxlQ6aMZ
">A look at our Playing XI for the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Kuldeep Sen complained of back stiffness following the first ODI on Sunday. The BCCI Medical Team assessed him and has advised him rest. He was not available for selection for the 2nd ODI.#BANvIND pic.twitter.com/XhQxlQ6aMZA look at our Playing XI for the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Kuldeep Sen complained of back stiffness following the first ODI on Sunday. The BCCI Medical Team assessed him and has advised him rest. He was not available for selection for the 2nd ODI.#BANvIND pic.twitter.com/XhQxlQ6aMZ
बांग्लादेश की टीम : 1 नजमुल हुसैन शंटो, 2 लिटन दास (कप्तान), 3 अनामुल हक, 4 शाकिब अल हसन, 5 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 6 महमूदुल्लाह, 7 अफिफ हुसैन, 8 मेहदी हसन मिराज, 9 एबादत हुसैन, 10 नासूम अहमद, 11 मुस्तफिजुर रहमान.
-
TOYAM Sports Limited ODI Series: Bangladesh vs India: 2nd ODI
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Bangladesh Playing XI#BCB | #Cricket | #BANvIND pic.twitter.com/yepC3S5lzZ
">TOYAM Sports Limited ODI Series: Bangladesh vs India: 2nd ODI
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2022
Bangladesh Playing XI#BCB | #Cricket | #BANvIND pic.twitter.com/yepC3S5lzZTOYAM Sports Limited ODI Series: Bangladesh vs India: 2nd ODI
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2022
Bangladesh Playing XI#BCB | #Cricket | #BANvIND pic.twitter.com/yepC3S5lzZ