चटगांव : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. आज मुकाबले के चौथा दिन है. तीसरे दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने अपनी पारी घोषित करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 12 ओवरों में 42 रन बनाए थे.
शंटो व जाकिर हसन ने चौथे दिन बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक बिना किसी नुकसान के119 रन बनाए और अर्धशतक पूरे किए. लंच के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई. 47वें ओवर उमेश यादव की बॉल पर शंटो का कैच पंत ने लपक लिया.
ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.
दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को 5 रन पर बोल्ड कर चलता किया.
तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.
चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया .
पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.
छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.
हसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक
जाकिर हसन ने टेस्ट में डेब्यू किया है और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. हसन ने 224 गेंद पर 100 रन बनाए.
इसके पहले भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इस पारी में शुभमन गिल (110) व चेतेश्वर पुजारा (102) ने शानदार शतक बनाते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लंच के बाद पहले शुभमन गिल ने और फिर चेतेश्वर पुजारा ने अपने अपने शतक पूरे किए.
-
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 @ShubmanGill 💯👌👏
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/NKSNQfq9wT
">𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 @ShubmanGill 💯👌👏
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/NKSNQfq9wT𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 @ShubmanGill 💯👌👏
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/NKSNQfq9wT
-
He missed out on the three figure mark in the first innings, but gets there in style in the second innings.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A brilliant CENTURY by @cheteshwar1 off 130 deliveries.
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/ITmYuDpYIp
">He missed out on the three figure mark in the first innings, but gets there in style in the second innings.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
A brilliant CENTURY by @cheteshwar1 off 130 deliveries.
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/ITmYuDpYIpHe missed out on the three figure mark in the first innings, but gets there in style in the second innings.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
A brilliant CENTURY by @cheteshwar1 off 130 deliveries.
Scorecard - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/ITmYuDpYIp
चायकाल तक भारत का स्कोर 140/1
भारत ने तीसरे दिन के चाय तक में अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर चुके थे. गिल 80 और पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल बढ़त 394 रन की हो चुकी थी.
शुभमन गिल का अर्धशतक
शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो चुका है. उन्होंने 84 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पांचवां अर्धशतक था. गिल के अर्धशतक के साथ ही दूसरी पारी में भारत का स्कोर 80 रन के पार जा चुका है और टीम इंडिया की कुल बढ़त 350 रन के करीब पहुंच गई थी.
भारत को लगा पहला झटका, राहुल आउट
70 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. कप्तान लोकेश राहुल 62 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. दूसरी पारी में 23 ओवर का खेल पूरा होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 70 रन है. भारत की कुल बढ़त 324 रन की हो चुकी थी.
तीसरे दिन लंच तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 290 रन की हो चुकी थी.
बांग्लादेश की पहली पारी
भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में तीसरे दिन के पहले सत्र में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई. इससे टीम इंडिया को पहली पारी में कुल 254 रनों की लीड मिली है.
भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी की पहली गेंद में ही सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पवेलियन भेज दिया. चौथे ओवर में उमेश ने यासिर अली को बोल्ड किया. यहीं से बांग्लादेश की पारी पटरी से उतर गई. कुलदीप यादव ने अपना स्पिन का जलवा दिखाया. उन्होंने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया. सिराज ने कुल तीन विकेट लिए इसके बाद अक्षर ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पारी खत्म की. मुश्फिकुर रहीम टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 28 रन की पारी खेली.
आखिरी विकेट अक्षर पटेल को मिला. जब पंत ने मेहदी को स्टंप करके आउट कर दिया. मेहदी ने 82 गेंदों का सामना करके 25 रनों की पारी खेली.
मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव ने एक और झटका देते हुए अपना पांचवां विकेट हासिल किया.
-
A stunning all round display from the left arm spinner as @imkuldeep18 registers his third 5-wicket haul in Test cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/gYdjRI4ISG
">A stunning all round display from the left arm spinner as @imkuldeep18 registers his third 5-wicket haul in Test cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/gYdjRI4ISGA stunning all round display from the left arm spinner as @imkuldeep18 registers his third 5-wicket haul in Test cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/gYdjRI4ISG
इसके पहले मैच के दूसरे दिन कुलदीप यादव व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से मेजबान बांग्लादेश को गुरूवार को झकझोर दिया था. बांग्लादेश ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत के 404 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अपने 8 विकेट 133 रन तक गंवा दिए थे.
भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट का दूसरा दिन बेहद शानदार साबित हुआ. तो पहले बल्ले से रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 404 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका. इसके बाद कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करके अपनी लेग स्पिन और गुगली से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया.