लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 3 बजे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू होगा. यह मैच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जायेगा. दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले से पहले कड़ी तैयारी की है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दोनों ही इस अल्टीमेट टेस्ट के लिए अपना-अपना दावा मजबूत बता चुके हैं. जाहिर तौर पर दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन इस महामुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो सभी 5 दिनों तक अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी.
-
The Captains 👍
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪
All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
">The Captains 👍
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪
All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5The Captains 👍
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪
All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
क्रिकेट के दिग्गज भी इस महामुकाबले से पहले दो खेमों में बट गए हैं. कुछ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि भारतीय टीम का पलड़ा अधिक मजबूत है. खेल के कुछ जानकार कह रहे हैं कि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेलकर आए हैं, अब एकदम से टेस्ट मैच में खेलना उनके लिए एक चुनौती होगी. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी एक लंबे समय के बाद मैदान पर उतरेंगे, जो उनके लिए नुकसानदायक साबित होगा. हालांकि अब परीक्षा का दिन आ गया है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन-सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर आईसीसी गदा अपने नाम करती है.
-
Who will hold the mace at the end of the #WTC23 Final? 💪
— ICC (@ICC) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The captains had their say ➡️ https://t.co/lHLFzv4AF4 pic.twitter.com/Tum9LcXYJJ
">Who will hold the mace at the end of the #WTC23 Final? 💪
— ICC (@ICC) June 6, 2023
The captains had their say ➡️ https://t.co/lHLFzv4AF4 pic.twitter.com/Tum9LcXYJJWho will hold the mace at the end of the #WTC23 Final? 💪
— ICC (@ICC) June 6, 2023
The captains had their say ➡️ https://t.co/lHLFzv4AF4 pic.twitter.com/Tum9LcXYJJ
दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों टीमों का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है. बल्लेबाजी में भी दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को अच्छे से जानते हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी-अपनी मैच रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी.
कैसी रहेगा 'द ओवल' की पिच का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाना वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल एक हरी पिच पर खेला जायेगा. हाल ही में पिच की तस्वीरें जो सामने आईं हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पिच भी बाकी मैदान का ही एक हिस्सा है. पिच पर हरी घास है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. पिच पर अधिक उछाल देखने को मिलेगा. स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस मैदान पर जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी करना चुन सकता है.
-
The Oval pitch curator confirms WTC Final pitch will be bouncy. (To Ravi Ashwin YT). pic.twitter.com/Db09ULz5Mm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Oval pitch curator confirms WTC Final pitch will be bouncy. (To Ravi Ashwin YT). pic.twitter.com/Db09ULz5Mm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023The Oval pitch curator confirms WTC Final pitch will be bouncy. (To Ravi Ashwin YT). pic.twitter.com/Db09ULz5Mm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023
WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड