ETV Bharat / sports

IND vs AUS Test Series : चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार भारत को बताया कमजोर, जानें इसके पीछे की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. इन दो अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत में मदद मिलेगी.

india vs australia test series  Greg Chappell  ind vs aus  IND vs AUS Test Series  भारत और ऑस्ट्रेलिया  ग्रेग चैपल  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
ग्रेग चैपल
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 4:14 PM IST

मेलबर्न : महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से लगभग पूरे साल नहीं खेल सकेंगे जबकि कमर की चोट से जूझ रहे बुमराह पहले दो टेस्ट से बाहर है.

चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है. ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा.

हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की और वह गुरूवार से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम में हैं. चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टोन एगर को तरजीह दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Border Gawaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

उन्होंने कहा, स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एश्टोन एगर को चुना जाना चाहिए क्योंकि ऊंगली की स्पिन अधिक सटीक होती है. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए और वह तेज , सपाट लेग ब्रेक डालता था. बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है. एगर को भी यही करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कई पहलुओं पर काम करना होगा.

उन्होंने कहा, डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं है और भारत में उन्हें अपना टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर करना होगा. उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारी, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन को शानदार स्पिनरों के सामने खुद को परखना होगा. मार्नस लाबुशेन अपने कैरियर का पहला बड़ा टेस्ट देंगे.

चैपल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा. भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है. अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है.

मेलबर्न : महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से लगभग पूरे साल नहीं खेल सकेंगे जबकि कमर की चोट से जूझ रहे बुमराह पहले दो टेस्ट से बाहर है.

चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है. ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा.

हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की और वह गुरूवार से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम में हैं. चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टोन एगर को तरजीह दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Border Gawaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

उन्होंने कहा, स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एश्टोन एगर को चुना जाना चाहिए क्योंकि ऊंगली की स्पिन अधिक सटीक होती है. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए और वह तेज , सपाट लेग ब्रेक डालता था. बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है. एगर को भी यही करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कई पहलुओं पर काम करना होगा.

उन्होंने कहा, डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं है और भारत में उन्हें अपना टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर करना होगा. उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारी, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन को शानदार स्पिनरों के सामने खुद को परखना होगा. मार्नस लाबुशेन अपने कैरियर का पहला बड़ा टेस्ट देंगे.

चैपल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा. भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है. अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.