नई दिल्ली : भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार ब्लू जर्सी में नजर आने वाले हैं वहीं संजू सैमसन को भी इस स्क्वाड में शामिल किया गया है.
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है.
- दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला मई 2010 में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के दिए गए 116 रनों के लक्ष्य को 14.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
- दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर 2012 को कोलंबों में खेला गया था जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को 160 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन अफगानिस्तान इस मैच को 19.3 रन से हार गया था.
- तीसरा मैच 3 नवंबर 2021 को अबू धाबी में खेला गया था. जहां भारत ने 66 रन से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 211 रन बनाए थे. जिसमें अफगानिस्तान 145 रन पर ही सिमट गई थी.
- चौथा मैच 8 सितंबर 2022 को खेला गया था जिसमें भारत ने अफगानिस्तान पर 101 रन से जीत हासिल की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए थे. जिसते जवाब में अफगानिस्तान 112 रन ही बना पाई थी.
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ समय में बेहतरीन टीम बनकर उभरी है. विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराते हुए चार मैच जीते हैं. फैंस को उम्मीद है कि मजबूत होती अफगानिस्तान की टीम का भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा.